खेल

एशिया कप 2025 फाइनल: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले फैंस को पूरा भरोसा, टीम इंडिया लाएगी ट्रॉफी

क्रिकेट फैंस फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि भारत फिर से पाकिस्तान को खेल के मैदान में धूल चटाएगा। एशिया कप के खिताबी मैच में पाकिस्तानी टीम को मुंह की खानी पड़ेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। पूरे देश को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगी। 

क्रिकेट फैंस फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि भारत फिर से पाकिस्तान को खेल के मैदान में धूल चटाएगा। एशिया कप के खिताबी मैच में पाकिस्तानी टीम को मुंह की खानी पड़ेगी।

Published: undefined

राजकोट में क्रिकेट कोच प्रतीक मेहता ने आईएएनएस से कहा, "हमने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच जीते हैं, लेकिन यह फाइनल मैच है। किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल इतना आसान नहीं होता। ऐसे में दोनों ही टीमों पर इस मैच का दबाव रहेगा। पूरे टूर्नामेंट में हमारी फील्डिंग खराब रही है। अगर फाइनल में फील्डिंग अच्छी रही, तो यकीनन हम खिताब जीतेंगे। अभिषेक शर्मा के अलावा, अन्य बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।"

जम्मू के ऋषभ गुप्ता ने कहा, "इस मुकाबले को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमने इस संस्करण में दो बार पाकिस्तान को मात दी है। ऐसे में भारत के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं होगा। हम चाहते हैं कि फाइनल मैच में भी टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करे। एशिया कप भारत में ही आएगा।"

Published: undefined

भुवनेश्वर से क्रिकेट कोच खिरोद बेहरा ने कहा, "निश्चित रूप से टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैचों में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में अभिषेक शर्मा पर निगाहें होंगी। उनके साथ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल से भी उम्मीदें होंगी। साहिबजादा फरहान और फखर जमां टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकते हैं।"

वडोदरा के युवा क्रिकेटर वैभव आप्टे ने कहा, "भारत की ओपनिंग जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी शानदार कप्तानी के दम पर भारत को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया है। अभिषेक शर्मा जिस तरह की फॉर्म में हैं। उसे देखते हुए लगता है कि भारत इस मैच में भी 200 से ज्यादा रन बनाएगा। हमें पूरी उम्मीद है कि भारत ही इस मैच को जीतेगा।"

Published: undefined

चूरू के एक फैन ने कहा, "चाहे युद्ध का मैदान हो, या फिर खेल का मैदान, आजादी के बाद से पाकिस्तान ने कुछ खास नहीं किया है। इसी संस्करण में पाकिस्तान को भारत के हाथों दो बार शिकस्त मिल चुकी है। पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल में भी पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगी। अभिषेक शर्मा आज शतक जड़ेंगे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined