खेल

एशिया कप: भारत ने ओमान को जीत के लिए दिया 189 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया ने ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

एशिया कप: भारत ने ओमान को जीत के लिए दिया 189 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक
एशिया कप: भारत ने ओमान को जीत के लिए दिया 189 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक फोटो: PTI

एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने 189 रनों का टारगेट रखा है। भारत के लिए संजू सैमसन ने अरद्धशतक जड़ा है। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया। ओमान के लिए आमिर कलीम, शाह फैसल और जितेन रामानंदी ने दो-दो विकेट झटके।

Published: undefined

आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 6 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की तेज साझेदारी की। 72 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। अभिषेक 15 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।

Published: undefined

हार्दिक पांड्या 1 और शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 13 गेंद पर 26 रन बनाए। इस बीच संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने 45 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 56 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका देने के उद्देश्य से क्रीज पर नहीं उतरे। उन्होंने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी बल्लेबाजी के लिए भेजा। हर्षित 8 गेंद पर 13 और कुलदीप 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए।

Published: undefined

ओमान की तरफ से शाह फैसल ने 2, जितेंद्र रामानंदी ने 2 और आमिर कलीम ने 2 विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है और सुपर4 में पहले ही जगह बना चुकी है। टीम इंडिया के लिए ओमान के खिलाफ खेला जा रहा मैच अभ्यास की तरह ही है। यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया और मैच में सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined