खेल

खेल: ‘पोंजी स्कीम’ का शिकार बने बाबर, रिजवान समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी और T20 विश्व कप से बांग्लादेश बाहर?

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी सहित पाकिस्तान के कई क्रिकेटर कथित तौर पर एक ‘पोंजी स्कीम’ का शिकार हो गए हैं। बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भेजने से मना कर दिया है।

‘पोंजी स्कीम’ का शिकार बने बाबर, रिजवान समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी
‘पोंजी स्कीम’ का शिकार बने बाबर, रिजवान समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी  फोटोः सोशल मीडिया

हम भारत में नहीं खेलेंगे लेकिन फिर भी आईसीसी से न्याय की उम्मीद है: बांग्लादेश

बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भेजने से मना कर दिया जिससे स्कॉटलैंड के लिए टूर्नामेंट में उसकी जगह लेने का रास्ता साफ हो गया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसकी मैच के स्थल बदलने की मांग को खारिज कर दिया था।

विश्व संस्था ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा। आईसीसी ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। बांग्लादेश को बृहस्पतिवार तक फैसला लेने का समय दिया गया था।

हालांकि एक कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि आईसीसी का रुख उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

नजरुल ने कहा, ‘‘हालांकि हमारे क्रिकेटरों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा का खतरा अब भी बना हुआ है। यह चिंता किसी काल्पनिक विश्लेषण पर आधारित नहीं है। ’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अब भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। हमारी टीम तैयार है। हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारे वास्तविक सुरक्षा जोखिमों पर विचार करके हमें श्रीलंका में खेलने की इजाजत देकर न्याय करेगा। ’’

Published: undefined

‘पोंजी स्कीम’ का शिकार बने बाबर, रिजवान समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी: सूत्र 

पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी सहित पाकिस्तान के कई शीर्ष क्रिकेटर कथित तौर पर एक ‘पोंजी स्कीम’ का शिकार हो गए हैं जिसमें उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है।

एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि यह मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संज्ञान में आ गया है और बोर्ड इस कथित वित्तीय घोटाले की जांच कर रहा है।

सूत्र के अनुसार करीब एक दर्जन मौजूदा खिलाड़ियों (जिनमें फखर जमां, शादाब खान और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं) के साथ एक पूर्व टेस्ट कप्तान ने भी एक पाकिस्तानी कारोबारी के पास बड़ी रकम निवेश की थी और अब यह व्यवसायी देश छोड़कर जा चुका है।

सूत्र ने कहा, ‘‘यह कारोबारी पाकिस्तान सुपर लीग की कुछ फ्रेंचाइजी को प्रायोजित करने से भी जुड़ा रहा है और उसने शुरूआत में पहले कुछ महीनों तक खिलाड़ियों को मुनाफे का भुगतान किया लेकिन बाद में उसने भुगतान बंद कर दिया। ’’

जब प्रभावित खिलाड़ियों ने उससे संपर्क किया तो कारोबारी ने कथित तौर पर यह दावा किया कि उसे भारी नुकसान हुआ है जिसमें खिलाड़ियों की निवेश राशि और उसकी अपनी पूंजी भी शामिल है। उसने कहा कि वह पैसा लौटाने की स्थिति में नहीं है।

Published: undefined

जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 399वीं जीत से तीसरे दौर में, सिनर भी जीते

रिकॉर्ड 10 बार के विजेता नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि दो बार के मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

जोकोविच ने वर्तमान टूर्नामेंट में पहली बार अपनी सर्विस गंवाई लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई चूक नहीं दिखाई और दूसरे दौर के मैच में फ्रांसेस्को मैस्ट्रेली को 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया।

यह ग्रैंड स्लैम एकल मैच में जोकोविच की 399वीं जीत है। इस तरह से रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता को 400 जीत तक पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी बनने के लिए अब केवल एक और जीत की जरूरत है।

इसके कुछ ही समय बाद सिनर ने जेम्स डकवर्थ पर दो घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-4, 6-2 से जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार तीसरा खिताब जीतने की अपनी कोशिश जारी रखी।

Published: undefined

बीबीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान लौटे बाबर आजम

 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह सिडनी सिक्सर्स के होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एलिमिनेटर मैच से पहले ही स्वदेश लौट रहे हैं।

सिक्सर्स के प्रबंधन ने घोषणा की कि बाबर राष्ट्रीय टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण पाकिस्तान लौट रहे हैं।

बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिडनी सिक्सर्स और उसके समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

बीबीएल में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उन्होंने 11 मैच में केवल 202 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट केवल 103 था।

लीग से उनकी अचानक वापसी ऐसे समय में हुई है जब मार्क वॉ सहित कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मांग की थी कि सिक्सर्स को उन्हें एलिमिनेटर मैच से बाहर कर देना चाहिए।

Published: undefined

वरुण की गेंद को समझने के लिए आपके सिर की स्थिति सही होनी चाहिए: फिलिप्स

किसी भी रहस्यमयी स्पिनर को समझना बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक के रूप में तेजी से उभर रहे हैं जिन्होंने कम से कम कुछ हद तक इस रहस्य को सुलझा लिया है।

बुधवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने न केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर का सामना करने के अपने स्पष्ट तरीके के लिए भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

फिलिप्स ने पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती का डटकर सामना किया और उनके खिलाफ कुछ शानदार शॉट लगाए। उन्होंने कहा कि संतुलन, सिर की सही स्थिति और गेंद फेंकते समय अधिकतम जानकारी हासिल करने से ही वह इस गेंदबाज के खिलाफ सफल रहे।

फिलिप्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘‘उसे समझना बहुत मुश्किल है। वह बहुत अच्छी लेंथ और तेज गति से गेंदबाजी करता है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सही पोजीशन में आना, अपना ध्यान सही जगह पर रखना और उसके हाथों की सही स्थिति का अधिक से अधिक सही आकलन करना ही महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई अलग तरह से खेलता है और जिन पिचों पर गेंद ज्यादा घूमती है, वहां वह और भी मुश्किल हो जाता है। आज हम जिस तरह की पिच पर खेले उसमें बहुत ज्यादा टर्न नहीं था। इस तरह की पिच पर खेलना कभी-कभी आसान हो जाता है लेकिन इसके बावजूद उसकी गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है। मुझे लगता है कि हर किसी को उससे निपटने के अपने-अपने तरीके खोजने होंगे।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined