खेल

Champions Trophy: जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा- हमने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया

रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा। मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। ’’

फोटो: pti
फोटो: pti Kamal Kishore

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बांग्लादेश पर मिली छह विकेट की जीत के बाद शुभमन गिल के शतक, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी, मुकाबले के दौरान आये उतार चढ़ाव और क्षेत्ररक्षण की कमियों पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया।

गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया।

Published: undefined

रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा। मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। ’’

मैच के दौरान आये उतार चढ़ाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है। ’’

उन्होंने शमी की गेंदबाजी पर कहा, ‘‘शमी हर परिस्थिति में हमारे काम आते हैं। मुझे लगा कि आप कैच छूटने की बात करेंगे लेकिन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखना कमाल था। ’’

अक्षर पटेल कैच छूटने के कारण हैट्रिक से चूक गए। इस पर रोहित ने कहा, ‘‘वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था। ’’

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन फिर ताौहिद हृदय और जाकिर अली ने अच्छी साझेदारी की। गेंदबाजी में हम कैच और रन आउट के मौकों को भुना नहीं पाए। अगर ये मौके हम भुना लेते तो स्थिति अलग हो सकती थी। ’’

‘मैच ऑफ द मैच’ रहे गिल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था। आईसीसी टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है। मैं काफी खुश हूं। पिच आसान नहीं थी। शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज गेंदबाजो के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल किया। ’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined