खेल

चेतन शर्मा फिर बनने जा रहे हैं चयन समिति के प्रमुख? रेस में हैं सबसे आगे, BCCI में हलचल तेज

13 पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को चयन पैनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवारों के इंटरव्यू सोमवार को हुए, जबकि कुछ सदस्यों के इंटरव्यू मंगलवार को होने हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

T20 विश्‍व कप 2022 में खराब प्रदर्शन को लेकर चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयन समिति को बर्खास्‍त करने की खबरों के बीच एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर बन सकते हैं। सोमवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी ने भारतीय टीम के मुख्य चनयकर्ता समेत बाकी चयन समिति के सदस्यों के लिए 13 शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था।

खबरों की मानें तो चीफ सलेक्टर की रेस में चेतन शर्मा सबसे आगे हैं। खबरें तो ये भी हैं कि चेतन शर्मा को लेकर लगभग सहमति भी बन गई है कि वे फिर से मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में होंगे। आपको बता दें, वे हाल ही में हुई बीसीसीआई की मीटिंग का भी हिस्सा थे। गौरतलब है कि चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले पैनल को पहले हटा दिया गया था और एक नए चयन पैनल की नियुक्त की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि, अब चेतन शर्मा के फिर से अपनी भूमिका में बने रहने की पूरी संभावना है।

Published: undefined

रिपोर्ट की मानें तो 13 पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को चयन पैनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवारों के इंटरव्यू सोमवार को हुए, जबकि कुछ सदस्यों के इंटरव्यू मंगलवार को होने हैं। हालांकि, मौजूदा समय में चेतन शर्मा को ही प्रमुख के रूप में देखा जा रहा है। बीसीसीआई ने चयन समिति के प्रमुख के लिए 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट क्लास मैच वाले शख्स को आवेदन के योग्य माना था।

Published: undefined

दरअसल, एक जनवरी को बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग का हिस्सा चेतन शर्मा भी थे। बीसीसीआई ने उन्हें 2023 के वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया था। इसके लिए उन्होंने अपना इनपुट दिया। इसी की बदौलत बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया और वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी बात की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined