
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल वनडे फॉर्मेट के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी वनडे की ताजा रैंकिंंग में मिचेल ने कोहली को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहते हुए अपनी टीम को पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफलता दिलायी थी। इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में मिचेल के शतक के बाद माना जा रहा था कि वह आईसीसी की अगली रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट के शीर्ष बल्लेबाज बन जाएंगे। मिचेल ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
पिछली बार जारी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। विराट अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की तीन पारियों में विराट ने भी 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया था।
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक स्थान का फायदा हुआ है। जादरान तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड सीरीज निराशाजनक रही थी। रोहित तीनों ही मैच में मिली शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं रहे थे। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है। एक स्थान के नुकसान के साथ रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Published: undefined
दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीए स्टेडियम में कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज लिजेली ली ने 46 रन की पारी खेली, लेकिन मुकाबले के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही ली के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।
विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की प्रेस रिलीज में कहा गया है, "ली ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।" विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने लेवल 1 के अपराध के साथ जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।
यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। ली शानदार फॉर्म में नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने कुछ गेंदों को बाउंड्री के पार भी भेजा। हालांकि, 11वें ओवर में तीसरे अंपायर द्वारा रिव्यू के बाद उन्हें स्टंप आउट करार दिया गया।
ली 28 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों के साथ 46 रन बना चुकी थीं। वह अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर थीं। रिप्ले में दिखा कि जब विकेटकीपर राहिरा फिरदौस ने बेल्स गिराईं, तो ली का बल्ला कुछ समय के लिए क्रीज से ऊपर उठा था, लेकिन अंपायर के फैसले से ली काफी निराश दिखीं।
जब स्क्रीन पर लगभग पांच मिनट के रिव्यू के बाद ली के आउट होने की पुष्टि हुई, तो उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर वृंदा राठी के साथ बहस की, जिसके परिणामस्वरूप कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हुआ।
Published: undefined
पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पंड्या की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर के बिना भारतीय टीम अधूरी है।
भारत टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की श्रृंखला खेलेगा। विश्व कप में भारत के खिताब बचाने के अभियान में हार्दिक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
चोपड़ा ने जिओस्टार के एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय टीम में हार्दिक का कोई सानी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या के बिना भारतीय टीम अधूरी है। पूरी दुनिया में हार्दिक जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है। बल्ले और गेंद से वह जो कर दिखाते हैं, वैसा भारत में कोई और नहीं कर सकता।’’
चोपड़ा ने कहा, ‘‘भारत भले ही अंतिम एकादश में वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को शामिल करना चाहें, लेकिन फिर भी आपको नंबर आठ पर एक बल्लेबाज की भी जरूरत होगी। आप सब कुछ हासिल नहीं कर सकते। आप 12 खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतार सकते।’’
Published: undefined
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में आकर्षण का केंद्र होंगे।
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद विश्राम लेने के बजाय पंजाब की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले ग्रुप बी के महत्वपूर्ण मैच में खेलने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड के हाथों वनडे श्रृंखला में भारत की 1-2 से अप्रत्याशित हार के बाद गिल सीधे राजकोट पहुंच गए थे जहां उनका राष्ट्रीय टीम के साथी और सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। सौराष्ट्र 13 अंकों के साथ चौथे जबकि पंजाब छठे स्थान पर है। इस ग्रुप में कर्नाटक 21 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि महाराष्ट्र उससे तीन अंक पीछे है।
भारतीय टीम के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पर भी सबकी निगाहें होंगी जो अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद के कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
Published: undefined
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 के सत्र से पहले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिशांत याग्निक को बुधवार को अपनी टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया।
केकेआर ने कहा कि याग्निक के व्यापक अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा।
केकेआर ने बयान में कहा, ‘‘याग्निक अपने साथ भरपूर अनुभव और फील्डिंग में उत्कृष्टता की गहरी समझ लेकर केकेआर में शामिल होंगे। फ्रेंचाइजी आईपीएल में नए सहायक स्टाफ के साथ उतरेगी जिसमें अभिषेक नायर (मुख्य कोच) के अलावा डेरेन ब्रावो (मेंटोर-मार्गदर्शक), शेन वॉटसन (सहायक कोच), टिम साउदी (गेंदबाजी कोच) और आंद्रे रसेल (पावर कोच) शामिल हैं।’’
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined