
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में 52 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 23 रन बनाकर और शुभमन गिल 16 गेंद पर 6 चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी समय ब्रिसबेन में बारिश ने दस्तक दी। लंबे इंतजार के बाद जब बारिश नहीं रुकी, तो अंपायरों ने मैच रद्द करने और भारतीय टीम को विजेता घोषित करने का निर्णय लिया।
केनबरा में खेला गया सीरीज का पहला टी20 भी बारिश की वजह से रद्द हुआ था। दूसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता था। तीसरे टी20 में भारतीय टीम 5 विकेट से विजयी रही थी। चौथे टी20 में भारतीय टीम ने 48 रन से जीत दर्ज कर बढ़त बनायी थी, जो निर्णायक साबित हुई।
इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान टी20 सीरीज न गंवाने का सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड बरकरार रहा। इससे पहले सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, ये टूर्नामेंट भी टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। अभिषेक ने सीरीज में 163 रन बनाए। अभिषेक लगातार दूसरी सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। एशिया कप 2025 में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
Published: undefined
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने के कुछ घंटों बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए वापस लौट आए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में जारी इस मुकाबले में भारत-ए की कमान संभाल रहे हैं।
पंत को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज त्सेपो मोरकी की तीन गेंदों पर चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पंत के हेलमेट पर एक गेंद लगी थी। इसके अलावा, उनकी बाईं कोहनी पर और पेट पर भी गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, पंत बल्लेबाजी जारी रखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन इंडिया-ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पंत की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी। उस समय पंत 22 गेंदों में 17 रन बना चुके थे। इसके बाद टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल अगले सत्र में आए और अर्धशतक पूरा किया। छठा विकेट गिरने के बाद पंत वापस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।
Published: undefined
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाला खिलाड़ी बन गया है। अभिषेक शर्मा ने 528 गेंदों में यह कारनामा किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जारी पांचवें टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाते ही टी20 फॉर्मेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
इसी के साथ उन्होंने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 573 गेंदों में अपने 1000 टी20 रन पूरे किए थे।
इस लिस्ट में फिल साल्ट तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 599 गेंदों में यह कारनामा किया, जबकि 604 गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले ग्लेन मैक्सवेल चौथे स्थान पर मौजूद हैं। आंद्रे रसेल और फिन एलन ने 609 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ था।
सबसे कम पारियों में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 28 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली (27 पारियां) शीर्ष पर हैं।
Published: undefined
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में भारत को 92 रन से शिकस्त दी। यह मुकाबला शनिवार को मोंग कोक स्थित मिशन रोड ग्राउंड में खेला गया।
मुकाबले में टॉस जीतकर नेपाल ने बल्लेबाजी चुनते हुए निर्धारित 6 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 137 रन बनाए। कप्तान संदीप जोरा ने राशिद खान के साथ 29 गेंदों में 104 रन जुटाए। राशिद 17 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
इसके बाद लोकेश बाम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिन्होंने कप्तान के साथ 7 गेंदों में 33 रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
संदीप 12 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे, जबकि लोकेश ने 7 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने महज 3 ओवरों में 45 के स्कोर पर सभी 6 विकेट गंवा दिए। इस टीम को चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रूप में झटका लगा। उथप्पा टीम के खाते में सिर्फ 5 ही रन का योगदान दे सके। दूसरे ओवर में प्रियांक पांचाल (12) और स्टुअर्ट बिन्नी (0) भी चलते बने।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, जिसके लिए कमिंस ने फिट होने की तैयारी के तहत न्यू साउथ वेल्स में ट्रेनिंग के दौरान अपनी गेंदबाजी गति बढ़ा दी है।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पैट कमिंस पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर हैं। अब यह गेंदबाज गाबा में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में खेलने पर नजर गड़ाए हुए है।
ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बोलैंड के साथ उतरेगा, जो पर्थ जाने से पहले शील्ड मैचों में नजर आएंगे।
शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की टीम विक्टोरिया से भिड़ने की तैयारी कर रही है। यह मैच सोमवार से शुरू होगा, जिसके मद्देनजर 32 वर्षीय कमिंस ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार, कमिंस ने नेट सत्र के दौरान पूरी गति से गेंदबाजी की, जिससे अच्छे संकेत मिले हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined