खेल

मिताली राज ने किया टी-20 से संन्यास का ऐलान, विराट और रोहित से भी पहले बनाए थे 2 हजार रन

टी-20 फॉर्मेट में मिताली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी पहले अपने 2000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 32 टी-20 मैचों में 17 अर्धशतकों की सहायता से 2364 बनाए है, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से रिकॉर्ड है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय खिलाड़ी और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया है। संन्यास की घोषणा करते हुए मिताली ने कहा, ‘साल 2006 से अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं।’ मिताली ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस साल 2021 में होने वाले वर्ल्ड कप पर है। मार्च 2019 में गुवाहाटी में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Published: undefined

बता दें कि मिताली राज पहली महिला टी-20 कप्तान भी रह चुकी हैं। बतौर कप्तान मिताली राज ने 32 टी-20 मैचों में 17 अर्धशतकों की सहायता से 2364 बनाए है, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से रिकॉर्ड है। टी-20 फॉर्मेट में मिताली ने कोहली और रोहित से भी पहले अपने 2000 रन पूरे किए थे। इसके आलवा 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलो समेत उन्होंने 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) के महिला टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की। संन्यास का ऐलान करते हुए मिताली ने कहा, ‘अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है, और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।’

Published: undefined

मिताली ने कहा, 'मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी कर रही है।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज इसी साल 24 सितंबर से शुरू होगी, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined