खेल

खेल की खबरें: भारत ने तीसरी बार जीता ब्लाइंड T20 WC और डेब्यू टेस्ट में इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 120 रनों की बड़ी जीत मिली और बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन टेस्ट पदार्पण में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, तीसरी बार बना विश्‍व विजेता

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 120 रनों की बड़ी जीत मिली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 2 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। अभी तक तीन ब्लाइंड वर्ल्ड कप हुए हैं। सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। इससे पहले 2012 और 2017 में टूर्नामेंट खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए सुनील रमेश ने 136 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक है। 63 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने भी शतक लगाया। उन्होंने 18 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 100 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी हुई।

बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबले को 120 रनों के बड़े अंतर से हार गई। भारत के लिए ललित मीणा और अजय कुमार ने एक-एक विकेट लिया। उनके लिए सलमान ने 66 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं मिला।

Published: undefined

आईपीएल नीलामी: गेल, एबी डिविलियर्स और रैना एक्सपर्ट पैनल में

टी 20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स को अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस के साथ 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी के लिए जियो सिनेमा पर एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अपने राज्य साथी उत्तर प्रदेश के आर पी सिंह के साथ हिंदी कवरेज के लिए प्रभारी होंगे। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल और 360 डिग्री शैली के लिए प्रसिद्ध डिविलियर्स नीलामी पर अपने विचार रखेंगे। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर कुम्बले और उथप्पा भी अपनी राय जाहिर करेंगे। आईपीएल खिलाड़ी नीलामी का भारत में छह भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और मलयालम में जियो सिनेमा पर प्रसारण किया जाएगा।

Published: undefined

डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने जाकिर हसन

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन टेस्ट पदार्पण में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जाकिर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन 224 गेंदों में 100 रन बनाये। जाकिर ने मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र में मजबूत डिफेंस दिखाया था लेकिन शनिवार को उन्होंने खूबसूरत शॉट्स खेलते हुए टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने बांग्लादेश के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक (वर्ष 2000 में 145), मोहम्मद अशरफुल (2001 में 114 रन) और अबुल हसन (2012 में 113 रन) ने अपने पदार्पण टेस्टों में शतक बनाया था। जाकिर ने 219 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं खींच सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक 272/6 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी 241 रन की जरूरत है।

Published: undefined

एडिलेड इंटरनेशनल 2 में उतरेंगी स्वीयातेक और जाबौर

एडिलेड इंटरनेशनल 2 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वीयातेक और नंबर दो ओंस जाबौर सहित डब्लूटीए टूर की शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। विश्व की नंबर तीन जेसिका पेगुला और डब्लूटीए फाइनल्स चैंपियन केरोलिन गार्सिया भी इस डब्लूटीए 500 इवेंट में उतरेंगी जो 2023 सत्र के दूसरे सप्ताह में खेला जाएगा और नौ जनवरी से शुरू होगा।

एडिलेड 2 एडिलेड टेनिस उत्सव का दूसरा चरण है और यह 16 जनवरी से होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले आखिरी डब्लूटीए 500 टूर्नामेंट है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined