खेल

IND vs ENG: भारत के खिलाफ T-20, ODI सीरीज के लिए ENG टीम का ऐलान, बटलर को मिली कमान, 34 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका

7 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। 12 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारत ने गुरुवार को इन दोनों सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी थी।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इयोन मोर्गन से संन्यास के बाद जोस बटलर को टी20 और वनडे टीम की कमान मिली है। 7 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। 12 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारत ने गुरुवार को इन दोनों सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी थी।

34 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टी20 टीम में जगह मिली है। उन्होंने अभी तक 64 टी20 मैच में 70 विकेट लिए हैं। मई में उन्होंने टी20 ब्लास्ट के मुकाबले में 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन है। आदिल रशीद को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मक्का की हज यात्रा करने के लिए दोनों सीरीज से छुट्टी मिल गई है। मैथ्यू पार्किंसन इंग्लैंड के फ्रंटलाइन स्पिनर होंगे। इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को भी क्रेग ओवरटन के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में रखा गया है। रूट ने आखिरी वनडे पिछले साल जुलाई में खेला था। टॉम बैंटन, जेम्स विंस, जॉर्ज गार्टन और सैम बिलिंग्स, जिन्होंने जनवरी में वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, वे इस सीरीज में नहीं हैं।

बीसीसीआई ने गुरुवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते एजबेस्टन टेस्ट मैच से बाहर होने वाले रोहित शर्मा दोनों ही सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे। खास बात यह रहने वाली है कि पहले टी20 मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे। ये सभी प्लेयर एदबेस्टन टेस्ट का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।

इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश