शारजाह में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया है। दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई। राजस्थान की हार के साथ दिल्ली ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी।
Published: 09 Oct 2020, 11:59 PM IST
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो सफलता मिली।
Published: 09 Oct 2020, 11:59 PM IST
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमायेर ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 39 रन निकले। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 रनों का योगदान दिया। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 16 और 17 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि दिल्ली के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
Published: 09 Oct 2020, 11:59 PM IST
इस जीत के बाद दिल्ली के 10 अंक हो गए हैं और वह 8 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। राजस्थान की यह छह मैचों में चौथी हार है।
Published: 09 Oct 2020, 11:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Oct 2020, 11:59 PM IST