खेल

जसप्रीत बुमराह का नया कीर्तिमान, 4 देशों में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह इस समय गेंदबाजी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं, जबकि टेस्ट रैंकिंग में वे 16वें पायदान पर बने हुए हैं। टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने पहली बार इन चार देशों का दौरा किया, जहां उन्होंने टेस्ट में पहली पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में मात्र सात रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम भारत के 419 रन के लक्ष्य के आगे 100 रन पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 318 रनों से जीत लिया।

Published: undefined

बुमराह ने मैच के बाद कहा, "अच्छा लग रहा है और हमने एक गेंदबाजी इकाई के रूप में दबाव बनाया जो अच्छा था। हमने अपने फायदे के लिए हवा का इस्तेमाल किया।"

उन्होंने कहा, "ड्यूक की गेंद से इंग्लैंड में खेलने से मुझे काफी मदद मिली थी। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। मैं हमेशा एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने और नई चीजें करने की कोशिश करने की कोशिश करता हूं।"

Published: undefined

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय गेंदबाजी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं, जबकि टेस्ट रैंकिंग में वे 16वें पायदान पर बने हुए हैं। टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 30 अगस्त को सबीना पार्क क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined