खेल

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से नाराज पीसीबी, टूर्नामेंट के बाद इन खिलाड़ियों की छुट्टी होना तय?

आज के मैच में अगर पाकिस्तान 400 रन बनाती भी है तो उसे बांगलादेश को 300 सो भी ज्यादा रनों के अंतर से हराना होगा। आज हारते ही पाकिस्तान के कप्तान सरफराज के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। आइए जानते हैं कौन हैं ये 5 खिलाड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की सभी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में पाकिस्तान के लिए किसी भी तरह के चमत्कार की उम्मीद दिखाई दे नहीं रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पकिस्तान के पास एक आस अभी भी बाकी है। लेकिन उसका कोई मतलब नहीं रह जाता। क्योंकि इस मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश को बहुत बड़े अंतर से हराना है और क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई टीम विरोधी टीम को इतने बड़े अंतर से नहीं हरा सकी है।

आज के मैच में अगर पाकिस्तान 400 रन बनाती भी है तो उसे बांगलादेश को 300 सो भी ज्यादा रनों के अंतर से हराना होगा। आज के मैच में हारते ही पाकिस्तान के कप्तान सरफराज के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम से छुट्टी तय है। आइए जानते हैं कौन हैं ये 5 खिलाड़ी।

Published: undefined

कप्तान सरफराज अहमद

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन का असर सरफराज अहमद की कप्तानी पर भी पड़ सकता है। कई बार अहम मौकों पर उनके गलत फैसलों का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इसके अलावा टूर्नामेंट में भी सरफराज का बल्ला ज्यादा नहीं चला। सरफराज ने 7 मैच में 28 के औसत से सिर्फ 140 रन ही बनाए हैं।

Published: undefined

शोएब मलिक

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक शोएब मालिक का भी वर्ल्ड कप के बाद टीम से पत्ता साफ होना तय माना जा रहा है। मलिक को वर्ल्ड कप में 3 मौके दिए गए, जिसमें उन्होंने 2.66 की औसत से महज 8 रन बनाए। इतने खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई।

Published: undefined

हसन अली

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने दम पर टीम को खिताब जिताया था। इस टूर्नामेंट में हसन अली ने 4 मैच खेलकर सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। हसन अली पाकिस्तान के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उनका इकॉनमी रेट 7.75 रहा।

Published: undefined

मोहम्मद हफीज

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तानी टीम के प्रोफेसर मोहम्मद हफीज इस वर्ल्ड कप में फेल हो गए. उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ एक हाफसेंचुरी लगाई. हफीज के खाते में 32 के औसत से 226 रन जरूर हैं लेकिन उन्होंने कई अहम मौकों पर गलत शॉट खेल अपना विकेट गंवाया, जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम संकट में फंसी।

Published: undefined

आसिफ अली

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

अपनी बेटी की मौत के बाद भी वर्ल्ड कप खेलने आए आसिफ से टीम को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन उनका बल्ला इंग्लैंड में खामोश ही रहा। आसिफ अली ने इस टूर्नामेंट में दो मैचों 9.50 की औसत से 19 रन बनाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined