खेल

IND vs AUS पहला टेस्ट: रोहित-जडेजा के बाद अक्षर का कमाल, भारत ने पहली पारी में बनाए 400 रन, 223 की मिली बढ़त

अक्षर पटेल ने 174 गेंद में 84 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल था। अक्षर शतक से जरूर चूक गए, लेकिन उनकी बेहतरीन पारी के चलते भारत ने 223 रन की बढ़त ले ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जारी है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन पर समाप्त हुई। इस प्रकार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए थे, जहां रविंद्र जडेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन पर खेल रहे थे। तीसरे दिन की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी से की। हालांकि, जडेजा 185 गेदों पर नौ चौके की मदद से 70 रन ही बना पाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टी मर्फी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

Published: undefined

वहीं, पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। शमी ने पटेल के साथ 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, शमी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके और 47 गेंदों पर 2 चौके व तीन छक्कों की मदद से 37 रन ही बना पाए। शमी को भी गेंदबाज मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलेक्स कैरी के हाथों शमी को कैच आउट कराया।

शमी के बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए। दूसरी ओर पटेल क्रीज पर बने हुए थे। पटेल ने 84 रन की पारी खेली, इसके लिए उन्होंने 174 गेंदों की मदद ली। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा, लेकिन गेंदबाज पैट कमिंस ने उनकी पारी का अंत करते हुए भारत का पहली पारी को भी समाप्त किया। इस दौरान भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 400 रन बनाए और 223 रन की बढ़त ले ली।

Published: undefined


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम मर्फी ने सात विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने एक विकेट झटका। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट और अश्विन ने तीन विकेट झटके थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined