खेल

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद ने लगातार तीसरी जीत की दर्ज, 44 चालों में वांग हाओ को हराया

आनंद ने 44 चालों में हाओ को हराया और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं। अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए तीसरे दौर में चीन के वांग हाओ को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आनंद ने शुक्रवार केा तड़के आर्मागेडोन (सडन डैथ) में यह मुकाबला जीता चूंकि निर्धारित समय तक 39 चालों के बाद मैच ड्रॉ हो गया था।

Published: undefined

आपको बता दें, आनंद ने 44 चालों में हाओ को हराया और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं। अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। आनंद ने इससे पहले क्लासिकल वर्ग में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया था।

कार्लसन ने तैमूर राजाबोव को हराकर वापसी की। वह दूसरे दौर में सडन डैथ में हार गए थे। अन्य मैचों में वाचियेर लाग्रेव ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया जबकि अनीश गिरी और सो की बाजी निर्धारित समय और आर्मागेडोन के बाद भी ड्रॉ रही। शखरियार मामरेदियारोव ने आर्मागेडोन में टोपालोव को हराया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक और मिलिए बॉलीवुड की सबसे बेबाक डायरेक्टर से

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, जांच समिति की वैधता को दी गई है चुनौती

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: नीतीश कुमार की ड्राई स्टेट में शराब से फिर गई जान, जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंख की रोशनी गई

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है