खेल

खेल: भविष्य में कोचिंग से पुजारा को नहीं है ऐतराज और करुण नायर कर्नाटक लौटे, विदर्भ में उनकी जगह लेगा ये बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा ने कहा ,‘‘जिस तरह से भी मैं भारतीय क्रिकेट को योगदान दे सकूं, मुझे खुशी होगी ।’’ करुण नायर पिछले दो घरेलू सीजन से विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 2025-26 सत्र के लिए अपनी घरेलू टीम कर्नाटक लौटने का फैसला किया है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

भविष्य में कोचिंग से पुजारा को नहीं है ऐतराज

अपने शानदार कैरियर पर विराम लगाने के बाद भारत के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भविष्य में अपनी दूसरी पारी में कोचिंग या बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र पर कोई जिम्मेदारी निभाने से गुरेज नहीं है ।

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा लेने के कुछ दिन बाद पीटीआई से बातचीत में पुजारा ने भविष्य की अपनी योजनाओं और 103 टेस्ट के अपने सुनहरे कैरियर पर बात की जिसमें उन्होंने 7000 से अधिक रन बनाये ।

पुजारा ने कहा ,‘‘ मुझे ब्रॉडकास्टिंग के काम में मजा आता है । मैं वह करता रहूंगा । कोचिंग या एनसीए (उत्कृष्टता केंद्र) की जहां तक बात है तो मैं इसके लिये तैयार हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने इसके बारे में सोचा नहीं है । जब भी मौका मिलेगा, मैं इस पर फैसला लूंगा । मैं पहले भी कह चुका हूं कि खेल से जुड़ा रहना चाहता हूं ।’’

पुजारा ने कहा ,‘‘जिस तरह से भी मैं भारतीय क्रिकेट को योगदान दे सकूं, मुझे खुशी होगी ।’’

Published: undefined

करुण नायर कर्नाटक लौटे, विदर्भ में उनकी जगह लेगा ये बल्लेबाज

गुरुवार से भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र (2025-26) की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो रही है। इसी बीच करुण नायर और विदर्भ क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। करुण नायर के बारे में यह सूचना बहुत पहले मिली थी कि वह आगामी रणजी सीजन कर्नाटक की तरफ से खेलेंगे। लेकिन, अब विदर्भ क्रिकेट टीम में उनकी जगह कौन लेगा, इसकी पुष्टि हो गई है।

करुण नायर पिछले दो घरेलू सीजन से विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 2025-26 सत्र के लिए अपनी घरेलू टीम कर्नाटक लौटने का फैसला किया है। विदर्भ क्रिकेट टीम ने करुण की जगह रवि कुमार समर्थ को शामिल करने का फैसला किया है। जैसा प्रदर्शन करुण नायर ने विदर्भ के लिए किया था, उसे देखते हुए विदर्भ टीम में उनकी जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन रविकुमार के लिए नई टीम में खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है।

समर्थ कर्नाटक से संबंध रखते हैं और इसी टीम के लिए 2013 से 2024 तक खेले हैं। 2024-25 सीजन के लिए वह उत्तराखंड चले गए थे। समर्थ, करुण नायर और गणेश सतीश के बाद विदर्भ के लिए खेलने वाले कर्नाटक के तीसरे क्रिकेटर हैं।

Published: undefined

तेंदुलकर के प्रशंसक और पंड्या से प्रेरित शराफू एशिया कप में भारतीय चुनौती के लिए तैयार

सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा के प्रशंसक और हार्दिक पंड्या के जुझारूपन से प्रेरित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज अलीशान शराफू नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत के खिलाफ चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यूएई को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें ओमान चौथी टीम है।

शराफू ने कहा कि मेजबान टीम का भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के साथ ग्रुप में होना सीखने का एक बेहतरीन मौका है। भारत और यूएई 10 सितंबर को आमने सामने होंगे।

उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित बातचीत में कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह किसी दबाव या घबराहट की वजह से है क्योंकि आप इन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम इसे एक मौके के रूप में देख रहे हैं। भारत निश्चित रूप से इस समय विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है तो कौन अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहेगा? ’’

Published: undefined

भांबरी और बोपन्ना अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे

भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी युकी भांबरी और अनुभवी रोहन बोपन्ना सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन में देश की चुनौती की अगुआई करेंगे।

भांबरी न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना के जोड़ीदार मोनाको के रोमेन अर्नेडो होंगे।

भांबरी और वीनस को 14वीं वरीयता मिली है। उनका सामना मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की जोड़ी से होगा जो मजबूत एकल खिलाड़ी भी हैं।

वहीं बोपन्ना और अर्नेडो अपने अभियान की शुरुआत रॉबर्ट कैश और जेजे ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ करेंगे।

अर्जुन काधे अपने इक्वाडोर के जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो के साथ खेलेंगे। इस जोड़ी का सामना अल साल्वाडोर और क्रोएशिया के मेट पाविच की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

Published: undefined

मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को हराया

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने वापसी के साथ दो गोल किये जिसकी मदद से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को 3 . 1 से हराकर लीग्स कप फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इंटर मियामी का सामना रविवार को एलए गैलेक्सी और सीएटल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे मेस्सी ने दो सप्ताह में दूसरी बार वापसी की है। ओरलैंडो के लिये मार्को पासालिक ने एकमात्र गोल किया।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined