खेल

ऋषभ पंत के कोच हुए भावुक, बोले- उसे मेरी उम्र लग जाए, वो लापरवाही से कार...

कोच अवतार सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत के पास तीन-तीन ड्राइवर हैं। उन्हें जब अपने घर या कहीं भी जाना था, तो ड्राइवर साथ लेना चाहिए था। कोच ने कहा कि यह उनकी लापरवाही थी। खैर जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

क्रिकेटर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। हादसे पर ऋषभ पंत के कोच रहे अवतार सिंह ने भावुक प्रतिक्रिया दी है।

कोच अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे एक स्टूडेंट ने ऋषभ पंत की हादसे की सूचना फोन पर दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे पहले विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि ऋषभ लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उसके तुरंत बाद एक और फोन आया। फिर मैं जिस हालत में था, घटनास्थल पर पहुंचा। मंगलौर थाने के एक इंस्पेक्टर का भी फोन आया। इसके बाद यह साफ हो गया था कि ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं।

Published: undefined

कोच अवतार सिंह ने कहा कि सक्षम हॉस्पिटल में ऋषभ को प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा, तब तक डॉक्टर ने ऋषभ को रेफर कर दिया था। मैंने डॉक्टर से ऋषभ की स्थिति के बारे में जाना। फिर लौट आया।

अवतार सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत के पास तीन-तीन ड्राइवर हैं। उन्हें जब अपने घर या कहीं भी जाना था, तो ड्राइवर साथ लेना चाहिए था। कोच ने कहा कि यह उनकी लापरवाही थी। खैर जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता। अब ईश्वर से दुआ है, वह ऋषभ को जल्द स्वस्थ करे। मेरी उम्र उनको लग जाए। भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा जगह बनाए। सभी की यह दुआ है।

Published: undefined

ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे ब्लैक स्पॉट की वजह से उछली और 300 मीटर दूर जाकर गिर गई थी। घिसटते हुए दूसरे तरफ यानी हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे पर पहुंच गई थी। हादसे के बाद ऋषभ की आर में आग लग गई थी। कार का शीशा तोड़कर ऋषभ बाहर निकले थे। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील ने ऋषभ की मदद की थी। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined