खेल

विशाखापट्टनम वनडे में रोहित ने रचा इतिहास, शतकों के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछा

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ दिया। यह वन डे क्रिकेट में रोहित शर्मा का 28 वां शतक है। वहीं वे इस साल यानी साल 2019 में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्नम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा का शानदार शतक देखने को मिला है। इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर एक साल में 10 शतक ठोकने वाले वो दुनिया के पहले ओपनर बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 159 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: undefined

दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1998 में बतौर ओपनर 9 शतक ठोके थे। इसके अलावा रोहित शर्मा के इस शतक के साथ वनडे में 28 शतक हो गए हैं और अब वो सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा शतकों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के 27 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और साथ ही श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (28 शतक) की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा से आगे 30 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पॉन्टिंग, 43 शतक ठोकने वाले विराट कोहली और 49 शतक ठोकने वाले सचिन तेंदुलकर हैं।

Published: undefined

इसे अलावा रोहित शर्मा ने 28 शतक लगाने के बाद वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2019 में 1300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह कमाल किया है। इससे पहले रोहित ने साल 2013 में 1293 रन बनाया था।

Published: undefined

रिकॉर्डों के झड़ी में रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह का भी रिकोर्ड तोड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के नाम अब 188 छक्के हो गए हैं। यह कारनाम उन्होंने 116 पारियों में किया है। वहीं, धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 186 छक्के हैं। इसके लिए धोनी ने 208 पारियों का सहारा लिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined