इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 83 रन बनाए। लंच के समय जो रूट 24 जबकि ओली पोप 12 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने दोनों विकेट चटकाए। उन्होंने बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) को पवेलियन भेजा।
भारत की तरफ से पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले 13 ओवर में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने 14वें ओवर में गेंद नितीश कुमार रेड्डी को थमा दिया। नितीश रेड्डी ने इस ओवर में अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को निपटा दिया।
Published: undefined
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले पांच मिनट तक प्रतिष्ठित घंटी बजाई।
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को नमस्ते करने और फिर उनका अभिवादन स्वीकार करने के बाद पांच मिनट तक घंटी बजाई।
इसके बाद सचिन तेंदुलकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत करते नजर आए।
लॉर्ड्स में किसी भी टेस्ट से पहले घंटी बजाने की परंपरा 2007 से शुरू हुई थी। सचिन से पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय इस परंपरा को निभा चुके हैं।
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा था कि तेंदुलकर लॉर्ड्स में पहली बार उसी दिन घंटी बजाएंगे, जिस दिन एमसीसी संग्रहालय में कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाए गए उनके चित्र अनावरण किया जाएगा। इसके बाद संस्था ने कहा कि ब्रिटिश कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाया गया तेंदुलकर का चित्र संग्रहालय में ही रहेगा और इस साल के अंत में उसे पवेलियन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Published: undefined
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में मिली दो हार से बृहस्पतिवार को जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की गिरावट से 133वें स्थान पर खिसक गई।
भारत चार जून को एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में थाईलैंड (0-2) से हार गया और फिर एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में उसे निचली रैंकिंग वाली हांगकांग (0-1) से भी पराजय झेलनी पड़ी। इसके बाद मुख्य कोच मनोलो मारकेज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से नाता तोड़ लिया।
इससे पहले पिछली बार भारतीय टीम की सबसे खराब रैंकिंग दिसंबर 2016 में थी जब वह 135वें स्थान पर थी। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फरवरी 1996 में 94 थी।
भारतीय टीम के अभी 1113.22 रेटिंग अंक हैं जबकि पहले उसके 1132.03 अंक थे। वह 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है जिसमें जापान (17वीं रैंकिंग) सबसे आगे है।
भारतीय पुरुष टीम के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हांगकांग के खिलाफ हार ने टीम की 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम को मुश्किल में डाल दिया है।
Published: undefined
हॉकी इंडिया ने गुरुवार को सीनियर मेंस नेशनल कोचिंग कैंप के लिए 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। यह कैंप 14 जुलाई से 7 अगस्त तक बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित होगा।
आगामी कैंप भारतीय टीम के लिए एक अहम तैयारी चरण है, क्योंकि टीम दो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स की तैयारी में जुटी है।
यूरोप में भारत का एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 में अभियान निराशाजनक रहा था। यहां भारत ने आठ में से केवल एक मैच जीता। उसे लीग में आठवें स्थान पर रहना पड़ा। कोचिंग स्टाफ आगामी टूर्नामेंट्स से पहले लय हासिल करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस करना चाहता है।
गोलकीपिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कृष्ण बी. पाठक, सूरज करकेरा, पवन और मोहित एचएस पोस्ट पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
Published: undefined
भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर रेणुका दुआ ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाश दीप की तारीफ की है।
रेणुका दुआ ने आईएएनएस से कहा, "मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहूंगी। टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं उम्मीद करती हूं कि टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच भी जीते। टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।"
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट निकाले। रेणुका दुआ ने आकाश दीप की सराहना करते हुए कहा, "आकाश दीप के रूप में हमें एक शानदार गेंदबाज मिला है, जो बुमराह की कमी को पूरा कर रहे हैं।"
उन्होंने इंग्लैंड के मौसम और पिच को लेकर कहा, "यकीनन इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। वहां का मौसम और पिच इन्हें काफी मदद करती है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined