इस समय जब सभी क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस के कारण दौरे रद्द कर रहे हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से दौरा रद्द न करने की अपील की है और जुलाई के मध्य में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे को बरकरार रखने को कहा है। भारतीय बोर्ड को हालांकि लगता है कि यह लगभग असंभव है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसमें अभी भी हालांकि कुछ समय है लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है। उन्होंने कहा, "मैं यह कहूंगा कि इस समय दौरे का होना लगभग असंभव लग रहा है। पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा। आपको पता होगा कि इस समय हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं। यह दोनों जोन कोरोनावायरस से काफी प्रभावित हैं। क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी।"
Published: undefined
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी पर बेहद ही विवादित बयान देते हुए कहा कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है। अफरीदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वो बीमारी मजहब की बीमारी है। वो उस बीमारी को लेकर सियासत कर रहे हैं। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।' शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो कह रहे हैं, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। मोदी ने कश्मीर में सात लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं। इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं।'
Published: undefined
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि रमजान के बाद देश में फिर से फुटबाल लीग शुरू हो जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूहानी ने कहा, " फुटबाल लीग रमजान के बाद शुरू होगी, लेकिन प्रतियोगिता बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।" रूहानी ने जोर देकर कहा कि मुकाबले सख्त प्रोटोकॉल के तहत शुरू होंगे। ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले कहा था, " हम मौजूदा सीजन को छह सप्ताह में समाप्त कर सकते हैं। टीमों को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए तीन सप्ताह का समय होगा। कड़े प्रोटोकॉल के तहत सीजन की शुरूआत होगी। सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे, लेकिन मैदान पर असली फुटबाल देखने को मिलेगा।"
Published: undefined
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) एशियाई खेलों की पदक विजेता अंकिता रैना और दिविज शरण को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित करेगा जबकि डेविस कप टीम के पूर्व कोच नंदन बाल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए करेगा। एआईटीए के महासचिव हिरोणमय चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, "हां, हम ऐसा करने की योजना रहे हैं। हम इसके लिए किसी और के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसका कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि वे टेनिस को सभी पुरस्कार नहीं देने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि ये तीनों इस पुरस्कार के लिए मजबूत दावेदार हैं।" अंकिता एकल और युगल वर्ग में भारत की टॉप रैंक की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने फेड कप में आठ दिनों के अंदर पांच मैच खेले थे।
Published: undefined
कोरोनावायरस के इस मुश्किल दौर में जब हर कोई किसी न किसी तरह से मदद करने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर भी पीछे नहीं है। वह अपनी अमूल्य चीजों को नीलाम कर फंड एकत्रित कर रहे हैं ताकि जरूरतमंदों की मदद करने में योगदान दे सकें। 17 साल के शिवम ने कहा है कि वह तीन साल की अपनी कमाई का 60 फीसदी हिस्सा उन खिलाड़ियों को देना चाहते हैं जो इस समय अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिवम ने आयु-वर्ग स्तर तक क्रिकेट खेली है। उन्होंने कहा कि वह अपनी किट नीलाम करना चाहते हैं। इस किट में वो पैड भी शामिल हैं जो उन्हें भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिए थे। नोएडा में रहने वाले इस निशानेबाज ने अभी तक छह-सात लाख रुपये कमाए हैं। शिवम ने आईएएनएस से कहा, "मैं उन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं जो इस समय आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं। मेरे पास समय है। मैं उन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। मैं जो थोड़ा बहुत कर सकता हूं वो करना चाहता हूं।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined