
आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के सीनियर प्लेयर केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पहले मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर कैच लेत वक्त वह घुटना चोटिल कर बैठे थे। चोटिल होते ही वह मैदान से बाहर गए थे और बैटिंग करने नहीं आए। अब खबर आई है कि वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे। मैच में बैटिंग के दौरान वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे, उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को टीम में लाना पड़ा था, जिन्होंने 20 रनों को योगदान दिया था। गुजरात ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।
Published: undefined
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी लीजेंड रॉस टेलर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी फॉर्म फिर हासिल कर लेंगे और जून में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में जगह बना लेंगे। वार्नर आईपीएल के 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभल रहे हैं। वार्नर टीम को जीत दिलाने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने पर भी जोर लगाएंगे। वार्नर का इंग्लैंड में टेस्ट औसत केवल 26.04 है। उन्होंने हाल में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाये थे। वह शेष दौरे में नहीं खेल पाए थे।
टेलर के हवाले से आईसीसी ने कहा, "डेवी ने काफी क्रिकेट खेली है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। आप इन खिलाड़ियों को थोड़ी जगह दीजिये तो ये भी युवाओं जैसा प्रदर्शन करेंगे। वह सारी दुनिया में खेले हैं और सफलता हासिल की है और मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उनका समर्थन करेगी।" उन्होंने कहा, "यदि वह आईपीएल में रन बनाते हैं और दिल्ली का आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं तो इससे उन्हें डब्लूटीसी फाइनल और एशेज के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। ''
Published: undefined
आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में शुभमन गिल ने 63 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गुजरात के इस सलामी बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को तेज शुरूआत दी। अब शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पार्थिव पटेल ने अपने बयान में कहा कि ‘गिल ने वही किया जो हम जानते हैं कि शुभमन गिल कर सकते हैं और अपने इंटरनेशनल फॉर्म को आगे बढ़ाया। इस आईपीएल में हमें शुभमन गिल से 600 रन का सीजन देखने को मिल सकता है।
पार्थिव पटेल ने पहले मैच की विनर और पिछले आईपीएल की चैंपियन गुजरात टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह से गुजरात टाइटन्स ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया था वह शानदार था। हमने देखा कि रिद्धिमान साहा को पहले छह ओवरों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल गया था, जितना वह कर सकते थे।’ तेज शुरूआत के बाद गुजरात ने मैच जीत लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined