
आईपीएल के 18मैचों के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नंबर 1 पर कब्जा बरकरार है। हालांकि टॉप में गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की एंट्री हुई है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 67 रनों की बढ़िया पारी खेली, इसी के दम पर वह टॉप 5 में जगह बना पाए हैं। अब 4 मैचों में उनके नाम 183 रन हो गए हैं। ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में नंबर 2 पर डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है, जिन्होंने कुल 4 मैचों में 209 रन बनाए। तीसरे नंबर पर जोस बटलर आते हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 204 रन बनाए हैं, जबकि चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है।
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।
Published: undefined
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरूवार रात आईपीएल मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मौजूदा आईपीएल में ओवर रेट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है और कई मैच लगभग चार घंटे तक चले हैं। टूर्नामेंट से जारी एक बयान में कहा गया है, "चूंकि धीमे ओवर रेट के सम्बन्ध में आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में टीम का यह पहला अपराध था, पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।"
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अपने मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए इतना ही जुर्माना लगाया गया था। गुजरात का अगला मुकाबला घर में रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा जबकि पंजाब का शनिवार को लखनऊ से मुकाबला होगा।
Published: undefined
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी का विज्ञापन करने के बाद मुश्किलों में फंस गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कमिटी बैठाकर उन पर जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ये जानना चाह रहा है कि ये विज्ञापन करना उनके भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विरुद्ध तो नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट में तेजी से रन बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। इसके बाद वे इसके लिए कई ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आते रहे। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में ’22बेट’ का प्रचार कर रहे हैं। अब इसी की ईसीबी द्वारा जांच की जाएगी।
इस मामले को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी किया है। ईसीबी के मुताबिक ये सिर्फ जांच पड़ताल है और मैकुलम फिलहाल किसी परेशानी में नहीं हैं। ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि -‘ हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।
Published: undefined
पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रेड हैडिन ने स्वीकार किया है कि पंजाब टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20-30 रन पीछे रह गयी और कुछ बल्लेबाजों ने क्रीज पर रहते हुए रनों को तेज करने में सक्रिय रोल नहीं निभाया। पॉवरप्ले की समाप्ति पर पंजाब ने 52/2 रन बना लिए थे लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में 42 रन दिए। लेकिन अंत में सबसे बड़ा अंतर परिणाम है। गुजरात ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट झटके और पंजाब को 153/8 रन पर रोक दिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने 56 डॉट गेंदें खेलीं और उन्हें छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हैडिन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम बल्लेबाजी में 20-30 रन शार्ट रह गए। अंत में परिणाम में यही सबसे बड़ा अंतर रहा। मुझे लगता है कि पिछले मैच में हैदराबाद ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस बार हमारे बल्लेबाजों की गलती थी जो जमने के बाद थोड़े सक्रिय होते तो 20-30 रन और बना सकते थे।" युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह की फॉर्म में थोड़ी गिरावट आयी है। वह लगातार दो शून्य बना चुके हैं जबकि उससे पहले राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। हैडिन ने विश्वास जताया कि यह युवा बल्लेबाज जल्दी फॉर्म में लौट आएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की टीम प्रभसिमरन का समर्थन करेगी ताकि वह अपनी फॉर्म में लौट सकें और टीम को ओपनिंग में मजबूत शुरूआत दे सकें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined