कांग्रेस ने राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस विधेयक को लोकसभा में जबरदस्ती पारिक किया गया। जयराम रमेश ने मंगलवार को दावा किया कि इस विधेयक के परिणामस्वरूप खेल प्रशासन का ‘‘अत्यधिक केंद्रीकरण’’ हो जाएगा।
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सर्वाधिक तरजीही व्यवहार मिलेगा और वह देश के सूचना का अधिकार (आरटीआई) जैसे किसी कानून के अधीन नहीं होगा।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 को कल लोकसभा में जबरदस्ती पारित करा दिया गया और आज राज्यसभा में भी इसे शायद इसी तरह पारित करा दिया जाएगा।’’
शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि विधेयक को गहन जांच और व्यापक विचार-विमर्श के लिए समिति को भेजा जाए।
Published: undefined
रमेश ने कहा, ‘‘ऐसी समितियों का यही उद्देश्य है लेकिन जैसा कि अतीत में अक्सर होता रहा है, मोदी सरकार ने पूरी तरह से जायज इस अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस विधेयक के परिणामस्वरूप खेल प्रशासन का अत्यधिक केंद्रीकरण हो जाएगा और जाहिर है कि बीसीसीआई को सबसे अधिक विशेषाधिकार प्राप्त होंगे तथा वह आरटीआई जैसे किसी भी देश के कानून के अधीन नहीं होगा।’’
Published: undefined
लोकसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 तथा राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इन विधेयकों के कानून का रूप लेने के बाद खेल के मैदान से गौरव हासिल करने का देश का सपना साकार होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ये विधेयक देश में एक पारदर्शी, जवाबदेह और विश्व स्तरीय खेल वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined