मुक्केबाजी को गुरुवार को 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के 144वें सत्र के दौरान सभी सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया।
जब आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिलिस खेलों में मुक्केबाजी को शामिल करने के पक्ष में सभी से हाथ उठाने को कहा तो सभी सदस्यों ने विधिवत सहमति व्यक्त की। कोई भी सदस्य मतदान से अनुपस्थित नहीं रहा और किसी ने भी इसके विरोध में मतदान नहीं किया।
बाक ने कहा, ‘‘ओलंपिक कार्यक्रम में मुक्केबाजी को वापस शामिल करने की मंजूरी के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। हम एक शानदार मुक्केबाजी टूर्नामेंट की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा अक्सर नहीं होता है जबकि किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल करने पर सर्वसम्मति बने। ’’
आईओसी के फरवरी 2022 में हुए सत्र में मुक्केबाजी को ओलंपिक 2028 की शुरुआती कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि तत्कालीन खेल निकाय अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा था।
Published: undefined
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है जिससे यह कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।
शनिवार से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी चरण से पहले मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। कुछ को फिर से इसे शुरू करने को लेकर संदेह था, कुछ तटस्थ रहे लेकिन अधिकांश ने इस कदम का समर्थन किया। ’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।
Published: undefined
उदीयमान स्टार रियान पराग पहले तीन आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग से मना किया है जिसके मायने है कि वह इन मैचों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही उपलब्ध होंगे ।
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच के दौरान सैमसंग की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें छोटी सर्जरी करानी पड़ी ।
उन्हें बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बेंगलुरू में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र की मेडिकल और खेल विज्ञान टीमों ने उन्हें ऊंगली को कुछ और आराम देने की सलाह दी है ।
यही वजह है कि 23 वर्ष के पराग को आईपीएल के सबसे युवा कप्तानों में से एक बनने का मौका मिला है । विराट कोहली सबसे युवा कप्तान रहे हैं जब वह 22 वर्ष की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान बने थे ।
रॉयल्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तान होंगे ।’’
Published: undefined
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है और अब वह मैदान पर लौट सकेंगे ।
शाकिब अब वनडे और दुनिया भर की लीग में खेल सकते हैं । वह टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं ।
शाकिब ने क्रिकबज से कहा ,‘‘ यह खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट में खरा उतरना) और मैं फिर गेंदबाजी कर सकता हूं ।’’
उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने गेंदबाजी एक्शन की तीसरी समीक्षा कहां कराई ।
उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ अक्टूबर 2024 में कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला था ।
पिछले साल दिसंबर में इंग्लिश काउंटी सर्रे के लिये खेलते हुए उनके एक्शन की शिकायत हुई थी और उसे अवैध ठहराया गया था ।
Published: undefined
टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नये मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम में अपनी चैंपियन मानसिकता भरने का वादा किया।
पिछले साल फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की जगह लेने वाले ब्रावो केकेआर की हालिया सफलता को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे एक मजबूत टीम बने रहें।
इस प्रारूप के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक ब्रावो के लिए सफलता कोई नई नहीं हैं। उनके नाम 631 विकेट और रिकॉर्ड 17 टी20 फ्रेंचाइजी खिताब हैं। वह समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है।
वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता ब्रावो ने ‘नाइट्स अनप्लग्ड 2.0’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं चैंपियन मानसिकता लाना चाहता हूं। मैं जीतने में विश्वास करता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं लेकिन आखिरकार यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों और उन्हें अपने तरीके से चैंपियन बनने में मदद करने के बारे में है। ’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined