सिलहट में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक तीन विकेट की जीत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग के कुछ हिस्सों को फिर से लिख दिया है। इस मामले में सबसे आगे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने मैच में नौ विकेट चटकाए और न केवल उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया, बल्कि टेस्ट गेंदबाजों के बीच उन्हें एलीट गेंदबाजों की सूची में पहुंचा दिया।
705 अंकों की नई करियर-सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ, मुजरबानी टेस्ट क्रिकेट में 700 अंकों के आंकड़े को पार करने वाले इतिहास के केवल दूसरे जिम्बाब्वे के गेंदबाज बन गए हैं - एक दुर्लभ उपलब्धि जो उन्हें शीर्ष ब्रैकेट में मजबूती से रखती है। उनके प्रयास ने उन्हें नवीनतम आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान ऊपर उठाकर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया। सूची में शीर्ष पर केवल भारत के जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं।
जिम्बाब्वे के जश्न में बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकाद्जा ने दो साल से अधिक समय के बाद टेस्ट क्षेत्र में यादगार वापसी की। मसकाद्जा ने सिलहट टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त 68वें स्थान पर वापस आ गए।
लेकिन सिलहट टेस्ट एकतरफा नहीं था - हार के बावजूद बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग तालिका में फायदा हुआ। अनुभवी ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज, जिन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट लिए, टेस्ट गेंदबाजों में चार पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए।
Published: undefined
विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी को तीखा जवाब दिया, जिनकी पहलगाम आतंकवादी हमले पर की गई टिप्पणियों ने कई भारतीयों को नाराज कर दिया है।
हमले के बाद, जिसमें 26 नागरिकों की दुखद मौत हो गई, अफरीदी पाकिस्तानी टेलीविजन पर दिखाई दिए और भारत के सुरक्षा बलों को दोषी ठहराया, उनकी दक्षता पर सवाल उठाया और साथ ही भारत की खेल भावना पर नकारात्मक प्रकाश डाला।
जर्मनी में 2017 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बिधूड़ी ने भारतीय बलों का बचाव किया और इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का उदाहरण देते हुए दोनों देशों में खेल मामलों की स्थिति की तुलना की।
बिधूड़ी ने कहा, “पहलगाम में हुए हमलों से पूरा देश अभी भी सदमे में है और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों ने पाकिस्तानियों को पागल कर दिया है। शाहिद अफरीदी के साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि कैसे 8 लाख भारतीय सैनिक हमले को रोकने के लिए कुछ नहीं कर सके, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, इसलिए कृपया हमें क्षमता के बारे में सिखाने की कोशिश न करें।
Published: undefined
मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स (डीसी ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए मैच में दोनों टीमों के कप्तानों अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। हालांकि अक्षर बाद में बल्लेबाजी के लिए आए और उनकी चोट कुछ अधिक गंभीर नहीं दिख रही, जबकि रहाणे के हाथ में पट्टी लगी रही और उसके बाद उनकी जगह सुनील नारायण ने कप्तानी की। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी पारी के बाद एकादश से बाहर हो गए थे और उनकी जगह इंपैक्ट सब के रूप में वैभव अरोड़ा मैच में आए थे।
अक्षर को यह चोट तब लगी, जब वह केकेआर की पारी के 18वें ओवर के दौरान मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे और रोवमन पॉवेल ने उनकी तरफ एक हिट मारा। इस शॉट को रोकने के लिए अक्षर ने फ़ुल डाइव लगाया, लेकिन उनका हाथ अभ्यास पिच पर रगड़ गया और वह दर्द से कराह उठे। इसके बाद फिजियो पैट्रिक फ़रहाट मैदान पर आए और अक्षर, उनके साथ ही मैदान से बाहर चले गए।
हालांकि दूसरी पारी में अक्षर बल्लेबाजी के लिए आए और 23 गेंदों में 43 रन बनाए। लेकिन इस दौरान वह दर्द में दिखे, जिसे मैच के बाद उन्होंने खुद स्वीकार किया। अक्षर ने कहा, "मेरी हथेली डाइव लगाने के दौरान प्रैक्टिस पिच पर रगड़ गई थी, जिससे वहां की चमड़ी छील गई। जब भी मैं गेंद को हिट कर रहा था, तो मुझे दर्द हो रहा था। लेकिन अच्छा है कि एसआरएच के खिलाफ अगले मैच से पहले हमारे पास 3-4 दिन का ब्रेक है, तब तक उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।"
Published: undefined
चौदह वर्ष के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस राहुल द्रविड़ नहीं चाहते लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच को बखूबी पता है कि इसे रोकना उनके बस में नहीं है।
स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में सूर्यवंशी पर सवालों की बौछार से साबित हो गया कि क्रिकेट जगत कुछ समय तक इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अकेले नहीं छोड़ने वाला। उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा ।
भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता । मैं यहां बातचीत के लिये आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसके लिये यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी। मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिये इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं। भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है। इससे बच नहीं सकते।’’
ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव, यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी तैयार कर चुके भारत के पूर्व अंडर 19 कोच ने बताया कि सूर्यवंशी क्यों खास है।
Published: undefined
भारत के पूर्व आफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने सौवें टेस्ट के बाद संन्यास लेने का सोचा था लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में यह फैसला इसलिये लिया ताकि अंतिम एकादश में उनकी जगह को लेकर ‘पूरा सर्कल’ फिर से नहीं दोहराया जाये ।
चेन्नई सुपर किंग्स के नये पॉडकास्ट में अश्विन ने चेन्नई टीम के साथी खिलाड़ी माइक हस्सी से कहा कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम में जगह नहीं मिलने के बाद संन्यास का फैसला कर लिया था । उस मैच में अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला।
अश्विन ने एडीलेड में दूसरा टेस्ट खेला लेकिन गाबा पर तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया ।
अश्विन ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने सौवें टेस्ट (मार्च 2024 में धर्मशाला में) के बाद संन्यास लेना चाहता था । फिर मैने सोचा कि घरेलू सत्र में एक मौका और लेते हैं क्योंकि मैं अच्छा खेल रहा था, विकेट ले रहा था, रन बना रहा था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने सोचा कि चेन्नई टेस्ट (बांग्लादेश के खिलाफ) के बाद संन्यास लूंगा लेकिन फिर मैने छह विकेट लिये और शतक बनाया । अच्छा प्रदर्शन करते हुए छोड़ना बहुत मुश्किल होता है ।’’
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined