भारत के पूर्व क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने तीन साल के निलंबन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। श्रीसंत को केसीए द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए राष्ट्रीय टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के संबंध में संगठन के खिलाफ कथित झूठे और अपमानजनक बयानों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि पिछले साल केरल की ओर से खेलने के लिए सैमसन को केसीए द्वारा दरकिनार कर दिया गया था और इसलिए वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन से चूक गए।
यह निर्णय 30 अप्रैल को कोच्चि में केसीए की वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया था और शुक्रवार को राज्य क्रिकेट निकाय द्वारा एक आधिकारिक बयान के माध्यम से इसे साझा किया गया था।
जब आईएएनएस ने उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया, तो श्रीसंत ने इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए चुप्पी साधे रखी। श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनके निलंबन के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस को दिए जवाब में कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है।"
Published: undefined
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुंबई इंडियंस (एमआई) से 100 रन से हारने और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद, भारत के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने कहा कि अगर उन पर निर्भर होता, तो फ्रेंचाइजी ने नीतीश राणा और वैभव सूर्यवंशी को खरीदने पर जो पैसा खर्च किया, उसे कुछ अच्छे गेंदबाजों को खरीदने में लगाया होता।
नीलामी से पहले, आरआर ने ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान को जाने दिया था। इसके अलावा, आरआर ने उन्हें नीलामी में वापस नहीं खरीदा और इसके बजाय जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश दीक्षाना, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय सिंह और आकाश मधवाल को लाया, इसके अलावा संदीप शर्मा को भी रिटेन किया - जिनमें से सभी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं।
"उनके पास एक अच्छा गेंदबाज है और जिस पर उन्होंने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए हैं, वह आर्चर है। दुर्भाग्य से, उनके भारतीय पिक सही नहीं रहे। तुषार देशपांडे को इस विशेष मैच के लिए बेंच पर बैठाया गया; उन्हें बहुत ज्यादा पैसे, 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
"लेकिन फिर, आपने दो और बल्लेबाजों में निवेश किया: नीतीश राणा (4.2 करोड़) और वैभव सूर्यवंशी (1.1 करोड़)। मैं चाहे जितना भी सोचूं, मैं उन्हें (उस पैसे में) नहीं खरीदता। मैं उस पैसे को कुछ अच्छे गेंदबाजों में निवेश करता।''
Published: undefined
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड में आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की है। 23 वर्षीय सुदर्शन ने मौजूदा आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है।
सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में नौ मैचों में 456 से अधिक रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं। वह मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (11 मैचों में 475 रन) से पीछे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच अर्धशतक लगाए हैं और टाइटन्स को लीग चरण के अंतिम दो सप्ताह में शीर्ष चार में अपनी स्थिति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में बोलते हुए शास्त्री ने सुदर्शन का समर्थन किया, जिन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है और उन्हें भारत के लिए भविष्य का ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बताया।
शास्त्री ने कहा, "मैं इस युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को खेल के सभी प्रारूपों में खेलते हुए देखता हूं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी लगता है और मेरी नजरें निश्चित रूप से उस पर होंगी।"
Published: undefined
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों को महिला और लड़कियों के मैचों में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया।
‘फुटबॉल एसोसिएशन’ (एफए) ने भी इसी तरह का फैसला किया है और उसके ऐसा करने के 24 घंटे से भी कम समय में ईसीबी ने यह निर्णय लिया।
ईसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वह हाल में ‘सुप्रीम कोर्ट’ के फैसले के बाद अपडेट किए गए कानून के बाद ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों की पात्रता पर अपने नियमों में बदलाव की घोषणा कर रहा है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं की कानूनी परिभाषा में ‘ट्रांसजेंडर’ शामिल नहीं हैं।
ईसीबी के बयान में कहा गया है, ‘‘तत्काल प्रभाव से केवल वो ही खिलाड़ी महिला क्रिकेट और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में खेलने के लिए पात्र होंगे जिनका जैविक लिंग महिला है। ‘ट्रांसजेंडर’ महिलाएं और लड़कियां ओपन और मिश्रित क्रिकेट में खेलना जारी रख सकती हैं। ’’
Published: undefined
बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स घबराने वाली नहीं है और इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने आशा की किरण जगाई है ।
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई टीम दस मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर दस टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर है ।
हस्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं है कि हमने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । लेकिन हमें कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि हम अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच जीत नहीं सके। लेकिन मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा । हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं । हम किसी भी टीम से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं ।’’
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined