मुंबई इंडियंस के नये खिलाड़ी अश्वनी कुमार ने मंगलवार को कहा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण से पहले उन्हें यह याद दिलाकर उनकी घबराहट दूर कर दी कि ‘पंजाबी निडर हैं’ और उन्हें बस मैदान पर जाकर प्रतिद्वंद्वी टीम में खौफ पैदा करना चाहिए।
पंजाब के झंजेरी के इस 23 वर्षीय वामहस्त तेज गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को 24 रन देकर चार विकेट झटककर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। वह इसके साथ ही आईपीएल में अपने पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए।
अश्वनी ने मैच के पहले घबराहट के कारण दोपहर का खाना नहीं खाया था और सिर्फ केला खाकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने खुद को सहज कराने का श्रेय अपने कप्तान को दिया।
अश्वनी ने ‘आईपीएलटी20डॉट कॉम से कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा, ‘तुम पंजाब से हो और पंजाबी निडर होते हैं, इसलिए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को डराओ और इसका मजा लो।’’
वह पिछले 10 साल में आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।
Published: undefined
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय रचनात्मक आत्म-आलोचना को देते हुए कहा कि वह हर मैच में अपने प्रदर्शन में एक से डेढ़ प्रतिशत का सुधार करने की कोशिश करते हैं।
आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ के तौर पर तेजी से उभर रहे इस 26 साल के गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड के महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर टीम को पहले मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी की विकास के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने ’जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘मेरा प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं हर मैच में अपने खेल में एक से डेढ़ प्रतिशत तक का सुधार करूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि दुनिया में सबसे बड़ी गुंजाइश सुधार की है।’’
श्रेयस अय्यर इस सत्र में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे है और अर्शदीप को उम्मीद है कि टीम इस सत्र में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल होगी।
Published: undefined
भारतीय महिला हॉकी की दिग्गज खिलाड़ी वंदना कटारिया ने आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी है, जिससे 15 साल से ज्यादा लंबे उनके असाधारण करियर का अंत हो गया।
320 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 158 गोल के साथ, वंदना भारतीय महिला हॉकी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन आंकड़ों से परे, वह अपने पीछे एक प्रेरणादायक विरासत छोड़ गई हैं - लचीलेपन, शांत दृढ़ संकल्प और भारतीय महिला हॉकी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अथक भूख की कहानी।
32 वर्षीय फारवर्ड, जिन्होंने 2009 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था, खेल के कुछ सबसे निर्णायक क्षणों का अभिन्न हिस्सा थीं, जिसमें टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत का ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करना भी शामिल है, जहां वह खेलों में हैट्रिक बनाने वाली पहली और एकमात्र भारतीय महिला बनीं।
फरवरी में एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के भुवनेश्वर चरण के दौरान भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाली वंदना ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपनी भावनाओं का मिश्रण साझा किया।
"यह निर्णय आसान नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है। जब से मैं याद कर सकती हूं, हॉकी मेरी ज़िंदगी रही है और भारतीय जर्सी पहनना सबसे बड़ा सम्मान था। लेकिन हर यात्रा का अपना रास्ता होता है और मैं इस खेल के लिए अपार गर्व, कृतज्ञता और प्यार के साथ जा रही हूं। भारतीय हॉकी अच्छे हाथों में है और मैं हमेशा इसकी सबसे बड़ी समर्थक रहूंगी।"
Published: undefined
भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना ए+ ग्रेड अनुबंध बरकरार रखने के लिए तैयार हैं, जो बीसीसीआई के वार्षिक खिलाड़ी अनुबंधों में 7 करोड़ रुपये का है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, ''टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भी रोहित और कोहली प्रतिष्ठित ए+ श्रेणी में बने रहेंगे। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर केंद्रीय अनुबंध सूची में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
इसमें कहा गया, "विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्हें पिछले साल अय्यर के साथ बाहर रखा गया था, को अभी भी केंद्रीय अनुबंध में अपनी वापसी के लिए इंतजार करना होगा।''
टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अजेय प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी पदोन्नति मिलने की अच्छी संभावना है।
पिछले 12 महीनों में भारत के लिए अलग-अलग प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती, नितीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा के पास भी अपना पहला केंद्रीय अनुबंध हासिल करने का शानदार मौका है।
Published: undefined
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा ।
आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरूआत की है ।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हालांकि बल्लेबाजों की मददगार है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है ।
छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं ।
हेजलवुड ने इस आईपीएल में छह से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिये हैं जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिये ।
गुजरात टाइटंस के पास काफी सक्षम बल्लेबाज हैं । कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन अच्छी सलामी जोड़ी बना चुके हैं । आरसीबी की कोशिश होगी कि उन्हें अच्छी शुरूआत नहीं करने दे ।
नयी गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं । बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं ।
स्पिन विभाग में कृणाल पंड्या और सुयांश शर्मा कमजोर लग रहे हैं जबकि गुजरात के पास राशिद खान और आर साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं ।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined