खेल

Tokyo Olympics: भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज, बजरंग पूनिया ने लगाया जीत का दांव, कजाकस्तान के पहलवान को किया चित

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को हराकर भारत को एक और ब्रॉन्ज दिलाया है। बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को हराकर भारत को एक और ब्रॉन्ज दिलाया है। बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है।

Published: undefined

इस तरह भारत के झोली में अब कुल 6 मेडल आ चुके हैं। गौरतलब है कि बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुनिया का मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीयेव से था.हाजी अलीयेव ने उन्हें 5-12 के अंतर से हराया था।

दौलेट नियाजबेकोव ने इससे पहले रेपेचेज राउंड में सेनेगल के डायटा को 10-0 के स्कोर से हराया। बजरंग के प्रतिद्वंद्वी कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव अपने 'डर्टी फाइट' के लिए जाने जाते हैं। नियाज़बेकोव का बजरंग के साथ इतिहास रहा है। बजरंग 2019 विश्व चैंपियनशिप में नियाज़बेकोव से हार गए, जिसे तब से कुश्ती के जानकारों द्वारा 'डर्टी फाइट' कहा गया था।

बजरंग ने 2 महीने पहले AliAlyev 2021 में नियाज़बेकोव को मात दी थी। रेसलिंग के दांव-पेंच की समझ रखने वालो का यह भी कहना था कि नियाज़बेकोव के बजरंग के दाहिने घुटने के लिए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined