
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के फैसले को पूरी तरह स्वीकार करता है और अब इस मामले में किसी भी तरह की अपील या मध्यस्थता की प्रक्रिया में नहीं जाएगा।
BCB मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने इस स्थिति से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन जब ICC ने अपनी शर्तों में किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया, तो फैसले को मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
Published: undefined
BCB की ओर से स्पष्ट किया गया था कि बांग्लादेश सरकार की सलाह के मुताबिक, टीम का भारत दौरा सुरक्षित नहीं माना गया। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, पत्रकारों और टीम के साथ जाने वाले सभी लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं थीं।
अमजद हुसैन ने कहा, “सरकार का साफ कहना था कि भारत जाकर वर्ल्ड कप खेलना सुरक्षित नहीं होगा। इसी आधार पर हमने ICC के सामने अपनी बात रखी।”
Published: undefined
ICC ने बांग्लादेश की दलीलों पर विचार के बाद दो टूक कहा कि बांग्लादेश के मैच किसी दूसरे देश में शिफ्ट नहीं किए जा सकते। टीम को ग्रुप-C से हटाकर किसी अन्य ग्रुप में डालना संभव नहीं है। ICC बोर्ड की बहुमत राय थी कि टूर्नामेंट के तय कार्यक्रम और संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता।
Published: undefined
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी प्रयास के तौर पर ICC के सामने दो प्रस्ताव रखे थे-
बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं
टीम को ग्रुप-C से हटाकर किसी अन्य ग्रुप में शामिल किया जाए
लेकिन ICC बोर्ड ने दोनों प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पहले से तय नीति के तहत बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
Published: undefined
BCB मीडिया कमेटी चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा, “हमने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की। हमने ICC बोर्ड से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन जब वे किसी बदलाव के लिए तैयार नहीं हुए, तो हमें उनका फैसला स्वीकार करना पड़ा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब बोर्ड किसी अलग विवाद समाधान मंच या अपील प्रक्रिया में नहीं जाएगा।
Published: undefined
BCB ने मामले को ICC की विवाद समाधान कमेटी के पास भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन कमेटी ने साफ किया कि वह अपील मंच के तौर पर काम नहीं कर सकती। इसके बाद ICC के फैसले को अंतिम माना गया।
Published: undefined
इस पूरे विवाद के बीच स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने को कहा। बांग्लादेश में इसे एक अहम संकेत के तौर पर देखा गया, जिसके बाद बोर्ड का रुख और सख्त हो गया।
हालांकि ICC की स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला था कि भारत में किसी भी टीम को लेकर कोई विशेष खतरा नहीं है, फिर भी BCB सुरक्षा चिंताओं पर अड़ा रहा।
Published: undefined
आखिरकार ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल करने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट अगले महीने भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
इस फैसले के साथ ICC और BCB के बीच चला आ रहा विवाद तो खत्म हो गया, लेकिन बांग्लादेश के भीतर अब बोर्ड की रणनीति और फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined