
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी को सम्मानित किया जाएगा। स्टेडियम के उसी स्टैंड पर एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा, जहां धनी ने साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में विनिंग छक्का लगाया था।
टीम इंडिया ने 2 अप्रैल 2011 को अपना दूसरा विश्वकप जीता था। श्रीलंका को फाइनल में हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इसी मैच में धोनी ने विनिंग सिक्सर लगाया था, जो हर क्रिकेट फैन की यादों में आज भी जिंदा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उस सीट को रिजर्व करेगा जहां धोनी का सिक्स गिरा था। उस पल की याद में उस स्टैंड पर धोनी का स्मारक बनाया जाएगा।
Published: undefined
आईपीली में चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है। यह मुकाबला 8 मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। काफी समय बाद ऐसा होगा जब धोनी वानखेड़े में आएंगे। टीम इंडिया को विश्वकप दिलाने, और स्मारक बनने के अवसर पर धोनी को स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। स्मारक बनने का प्रस्ताव 2020 में दिया गया था।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अमोल काले ने कहा कि एमसीए अपेक्स कॉउंसिल ने फैसला लिया है कि वानखेड़े स्टैंड्स में 2011 की जीत का छोटा सा जश्न मानाने के लिए स्मारक बनाया जाएगा। यह स्मारक उस स्टैंड पर बनेगा जहां धोनी ने विनिंग सिक्स जाकर गिरा था। हम धोनी से अपील करेंगे कि वह खुद इस स्मारक का उद्घाटन करें। उम्मीद है कि 8 अप्रैल को धोनी मैच के लिए जब वानखेड़े में होंगे, तब इसका उद्घाटन होगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined