खेल

विश्व कुश्ती संस्था ने भारत को दिया बड़ा झटका, सभी संबद्ध राष्ट्र महासंघों से संबंध खत्म करने को कहा

खबर है कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी संबद्ध राष्ट्र महासंघों के पत्र लिख कर कहा है कि, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू सभी संबद्ध राष्ट्रीय कुश्ती महासंघों से सिफारिश करता है कि वे भारतीय कुश्ती महासंघ के साथ अपने संवाद या संबंध निलंबित कर दें।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कुश्ती की वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती संघ को बड़ा झटका दिया है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपने मातहत सभी राष्ट्रीय संघों से कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के साथ कोई संबंध न रखे। उसने हाल में यहां विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा देने से इनकार करने के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने भी भारत के साथ भविष्य की वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी को लेकर होने वाली चर्चा स्थगित कर दी है।

खबर है कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी संबद्ध राष्ट्र महासंघों को पत्र लिखा है कि, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू सभी संबद्ध राष्ट्रीय कुश्ती महासंघों से सिफारिश करता है कि वे भारतीय कुश्ती महासंघ के साथ अपने संवाद या संबंध निलंबित कर दें।’ इस मुद्दे पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण और सहायक सचिव विनोद तोमर से जानाकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उनका बयान नहीं आया है।

पिछले मीने दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी शूटर्स को वीजान नहीं दिया गया था। जिसके बाद आईओसी ने भारत में ओलंपिक या किसी दूसरे वैश्विक खेल प्रतियोगिता के होने पर भी चर्चा स्थगित कर दी है। आईओसी ने भारत को किसी भी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं देने को कहा है। ऐसे में ओलंपिक की मेजबानी मिलने की भारतीय उम्मीदों भी झटका लगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined