
नई दिल्ली में 'नेहरू केंद्र भारत' के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बदनाम करने और उनकी विरासत को मिटाने का तथाकथित प्रोजेक्ट दरअसल भारतीय राष्ट्र की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक नींव पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह वहीं शक्तियां हैं, जिनका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं हैं, जिनकी संविधान निर्माण में कोई भूमिका नहीं है। सच्चाई तो यह है कि उन्होंने संविधान को जलाया था और इसके खिलाफ थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है, मगर इसका सामना हमें मिलकर करना होगा। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। सुनिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता का पूरा भाषण
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined