कांग्रेस पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस इंटरव्यू को प्री-स्क्रिप्टेड यानी पहले से तय घोषित किया है, जो उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिया था। कांग्रेस ने इस इंटरव्यू के कुछ हिस्से का वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कैसे वित्त मंत्री ने एक ही बात को दोहराया है, एक बार अंग्रेजी में और एक बार हिंदी में। इतना ही नहीं, इंटरव्यू के बीच में जब इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ने पहले से तय सवालों से इतर कुछ पूछना चाहा तो वित्त मंत्री ने उन्हें टोक दिया।
Published: undefined
कांग्रेस ने इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण के हिस्से का भी वीडियो जारी किया है जो उन्होंने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के वक्त दिया था। इस वीडियो में पीएम नोटबंदी के चार कारण बता रहे हैं। कांग्रेस ने इन्हीं कारणों को आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के हवाले से गलत साबित होने की बात कही है। साथ ही प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined