वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: इलाहाबाद हाई कोर्ट का योगी सरकार को बड़ा झटका और दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में PFI सदस्य

लखनऊ में सीएए हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने योगी सरकार से 16 मार्च तक सभी पोस्टर को हटाने का आदेश दिया है और दिल्ली पुलिस ने PFI सदस्य को किया गिरफ्तार।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने योगी सरकार से 16 मार्च तक लखनऊ से सभी वसूली पोस्टर को हटाने का आदेश दिया है। इससे पहले रविवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा मामले की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी है। गौरतलब है कि कांग्रेस की पांच सदस्यीय टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्‍ली में पिछले महीने हुई हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने रविवार की रात त्रिलोकपुरी इलाके से दानिश नाम के शख्स को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शख्स पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया यानि पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दानिश अपने इलाके में सीएए और एनआरसी के विरोध में पोस्टर बांट रहा था और प्रोपोगेंडा फैला रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश