वीडियो

'देश में ED का आतंक, सरकार गिराने में एजेंसियों का हो रहा इस्तेमाल', आजाद बोले- हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं दुश्मन नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस देश में केंद्रीय एजेंसियों को एक लक्ष्य दिया गया है कि कैसे विपक्ष को और खासकर कांग्रेस की आवाज को दबाया जाए।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

कांग्रेस ने बेरोगारी, देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशामा साधा है। कांग्रेस चार वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, जयराम रमेश, आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को प्रेस क्रांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस देश में केंद्रीय एजेंसियों को एक लक्ष्य दिया गया है कि कैसे विपक्ष को और खासकर कांग्रेस की आवाज को दबाया जाए। कभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन भेजना, पूछताछ करना, बेवजह आरोप लगाना इनकी टेंडेंसी बन गई है। अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी को सरकार गिराने और विपक्ष की आवाज को दबाने के काम में लगा दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined