वीडियो

वीडियो: बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड-हिमाचल की चोटियां, सीजन की पहली बर्फबारी से गदगद हुए पर्यटक

देवभूमि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

उत्तराखंड में नीति घाटी के बुम्पा गांव में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। क्षेत्र में घने ताजा बर्फ की सफेद चादर ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ऐसे में इसके कारण पारा भी बढ़ गया है। वहीं, चारो तरफ फैली सफेद चादर की बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी।

वहीं हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू के पास शुक्रवार रात हुई ताजा बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू के पास सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही रुक गई है। ऐसे में पहाड़ो पर ठंड का पारा चढ़ने लगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined