वीडियो

वीडियो: मुंबई में G20 बैठक के बीच सफेद-हरे चादर से झुग्गी-झोपड़ियों को ढका गया, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रशासन और सरकार ने शहर के कुछ गरीब इलाकों को चादरों से कवर कर दिया है। इन इलाकों को इस तरह से ढक दिया गया है कि सड़क पर निकलने के दौरान इन पर किसी की नजर भी ना पड़े।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों जी20 की बैठक चल रही है। बाहरी देश से यहां कई मेहमान आए हैं, इन मेहमानों की तैयारियों के लिए प्रशासन और सरकार ने मिलकर शहर के सौंदर्यीकरण का फैसला लिया है। इस मुहीम के तहत मुंबई आए मेहमानों से गंदगी और गरीबी छिपाने की कोशिश की गई। आरोप है कि मुंबई के वर्ली, बोरीवली और बांद्रा जैसे इलाकों में झुग्गियों के सामने सफेद और हरे पर्दे लगा दिए गए हैं। ताकी सड़क पर निकलने के दौरान इन पर किसी की नजर भी ना पड़े। रातों रात हुई इस तरह की सफाई से लोग भी हैरान हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined