मृणाल की बैठक- एपिसोड 8: महिला मतदान प्रतिशत तो बढ़ा,पर क्यों नहीं बढ़ रहीं महिला उम्मीदवार
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि आखिर मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ने के बावजूद क्यों नहीं बढ़ रही हैं महिला उम्मीदवार? आखिर क्यों नहीं खर्च होता है महिलाओं के लिए बने फंड का पैसा? आखिर क्यों बढ़ रही है स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या?
By नवजीवन डेस्क
फोटो : नवजीवन
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि आखिर मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ने के बावजूद क्यों नहीं बढ़ रही हैं महिला उम्मीदवार? आखिर क्यों नहीं खर्च होता है महिलाओं के लिए बने फंड का पैसा? आखिर क्यों बढ़ रही है स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या? इसके अलावा इस एपिसोड में चर्चा 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों की ऊंची होती रैंकिंग पर। एक तरफ तो छात्र 99.8 फीसदी अंक हासिल कर रहे हैं, वहीं स्नातक स्तर के छात्रों में शिक्षा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। साथ ही यह सवाल कि सरकारें क्यों नहीं देतीं छात्रों द्वारा उठाए गए गंभीर प्रश्नों के जवाब।