राष्ट्रीय खेल दिवस पर राहुल गांधी ने शेयर किया जिउ-जित्सु का वीडियो, बताया- क्या है आगे का प्लान
राहुल गांधी के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर शाम को वो शिविर में मार्शल आर्ट जिउ-जित्सू का अभ्यास करते थे। कांग्रेस नेता के मुताबिक जिउ-जित्सू के जरिए उनका लक्ष्य युवाओं के दिमाग को जेंटल आर्ट की सुंदरता से परिचित कराना था।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: Getty Images Hindustan Times
भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर बताया है कि ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौर का है। राहुल गांधी के मुताबिक यात्रा के दौरान हर शाम को वो शिविर में मार्शल आर्ट जिउ-जित्सू का अभ्यास करते थे। कांग्रेस नेता के मुताबिक जिउ-जित्सू के जरिए उनका लक्ष्य युवाओं के दिमाग को जेंटल आर्ट की सुंदरता से परिचित कराना था। उनका उद्देश्य हिंसा की जगह युवाओं में सौम्यता बदलने का मूल्य भरना था। राहुल गांधी ने ये वीडियो राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जारी किया है। राहुल गांधी का जिउ-जित्सू वाला वीडियो देखिए।