वीडियो

'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, भारत यात्रियों से की बात, सनस्क्रीन लगाने पर दिया ये जवाब

युवा यात्रियों के साथ राहुल गांधी के संवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ओर जहां राहुल गांधी से कार्यकर्ता सनस्क्रीन को लेकर सवाल कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी थकान को लेकर चुटकी ले रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले राहुल गांधी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से एक बैठक की थी जिसमें राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था, एक बार फिर वैसा ही वीडियो सामने आया है, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता नहीं बल्कि युवा यात्रियों के साथ राहुल गांधी बैठक करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान राहुल गांधी युवाओं के सवाल के जवाब भी देते नजर आए। इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से यात्रा के बीच उनका बेस्ट मोमेंट कौन सा रहा है? इसे लेकर चर्चा की, साथ ही थकान को लेकर चुटकी भी ली। इतना ही नहीं कार्यकर्ता भी राहुल गांधी ने उसी अंदाज में सवाल करते नजर आए। कार्यकर्ताओं ने हंसते हुए पूछा कि आप कौन सी सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मेरी मां ने सनस्क्रीन भेजा है लेकिन मैं लगाता नहीं हूं। राहुल गांधी की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined