भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि पंत की हालत अब ठीक है।
Published: undefined
उधर, हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और आग के गोले में तब्दील हो गई। फिलहाल ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया था। ऋषभ पंत को जल्द ही दिल्ली भी लाया जा सकता है।उनके सिर, पीठ में गंभीर चोटें आई हैं और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। बीसीसीआई द्वारा भी ऋषभ पंत के ईलाज पर नज़र रखी जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined