
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली की कुछ महिलाओं से बात करते दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं अपने बच्चों के खराब स्वास्थ्य और बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त करती हैं।
वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा, "हर मां कहती है कि उसका बच्चा जहरीली हवा में बड़ा हो रहा है। वे थकी हुई हैं, डरी हुई हैं और गुस्से में हैं।” उन्होंने कहा, “मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आपकी सरकार में न कोई तात्कालिकता दिख रही है, न कोई योजना और न कोई जवाबदेही।”
राहुल गांधी ने यह भी मांग की कि संसद में तुरंत वायु प्रदूषण पर विस्तृत बहस कराई जाए और एक सख्त, लागू होने योग्य एक्शन प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को “बहानों और ध्यान भटकाने वाली बातों” की नहीं, बल्कि साफ हवा की जरूरत है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined