वीडियो

वीडियो: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवालों के घेरे में योगी सरकार, चित्रकूट में गैंगरेप पीड़िता ने लगाई फांसी

योगी सरकार की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए सभी वादे और दावे सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं। हाथरस के बाद यूपी के चित्रकूट में एक गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, गैंगरेप के बाद 15 साल की दलित लड़की ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वीओ 1--योगी आदित्यनाथ ने जब मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस समय उन्होंने मंच से दंभ भरते हुए कहा था कि अब सूबे में कानून का राज होगा और महिलाओं को एक भयमुक्त समाज देंगे। लेकिन योगी सरकार की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए सभी वादे और दावे सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरह से महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं उससे योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

वीओ 2....हाथरस के बाद यूपी के चित्रकूट में एक गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, गैंगरेप के बाद 15 साल की दलित लड़की ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि एफआईआर दर्ज न होने के चलते लड़की परेशान थी, जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी। वहीं लिस का कहना है कि पीड़िता के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी।

वीओ 3.... दूसरी ओर पुलिस किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि योगी सरकार लाख कोशिशों के बाद भी अपराध और महिलाओं के साथ हो रहे शोषण पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?