वीडियो

अर्थशास्त्री ज्यां द्रेंज ने 'VB-G RAM G' विधेयक को बुलडोजर बिल क्यों कहा

प्रोफेसर ज्यां द्रेज ने कहा कि देश भर में मनरेगा को रद्द किए जाने के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली में प्रोटेस्ट करने के लिए केंद्र सरकार को 10 दिन का एडवांस नोटिस चाहिए।

अर्थशास्त्री ज्यां द्रेंज ने VBGRAMG विधेयक को बुलडोजर बिल क्यों कहा
अर्थशास्त्री ज्यां द्रेंज ने VBGRAMG विधेयक को बुलडोजर बिल क्यों कहा फोटोः नवजीवन

जाने माने अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज ने नवजीवन से बातचीत में कहा कि देश भर में मनरेगा को रद्द किए जाने के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली में प्रोटेस्ट करने के लिए केंद्र सरकार को 10 दिन का एडवांस नोटिस चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चंद घंटों में नोटबंदी और लॉकडाउन का फैसला किया था और एक दिन में मनरेगा को ध्वस्त कर दिया। यह करोड़ों मजदूरों के अधिकारों पर बुलडोजर चलाना है। देखिए ज्यां द्रेज से एक छोटी सी बातचीत

Published: undefined