वीडियो

युवाओं की इस टोली से योगी सरकार को कैसा डर?

प्रशासन ने पहले दिन से ही युवाओं की इस टोली के पीछे लोकल इंटेलिजेंस को लगा दिया है, जो उनसे तमाम तरीके के सवाल करती है। जिन गांवों से यह टोली गुजरती है, उन जिलों की पुलिस उन्हें फोन कर सवाल करती है। साथ ही लखनऊ से फोन कर पुलिस प्रशासन डिटेल मांगता है।

युवाओं की इस टोली से योगी सरकार को कैसा डर?
युवाओं की इस टोली से योगी सरकार को कैसा डर? फोटोः नवजीवन

मनरेगा की बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में युवाओं की एक टोली साइकिल यात्रा पर निकली तो राज्य की योगी सरकार बेचैन हो उठी। प्रशासन ने पहले दिन से ही युवाओं की इस टोली के पीछे लोकल इंटेलिजेंस को लगा दिया है, जो उनसे तमाम तरीके के सवाल करती है। साथ ही जिन गांवों से यह टोली गुजरती है, उन जिलों की पुलिस भी उन्हें फोन कर सवाल करती है। साथ ही लखनऊ से फोन कर पुलिस प्रशासन डिटेल मांगता है। सवाल है कि श्रमिक अधिकारों की मांग को लेकर खासतौर पर मनरेगा की बहाली की आवाज बुलंद कर रहे इन युवाओं से योगी सत्ता को डर क्यों लगता है? यात्रा के संयोजक मृत्युंजय से नवजीवन ने बात की

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined