बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करने के तीन दिन बाद 29 मार्च को दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड आज दोपहर बहुप्रतीक्षित मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा।
10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने दो दिन, बुधवार और गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया। परिणामों के साथ-साथ कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी।
Published: undefined
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए थे। 4,52,302 पहली डिविजन पास हुए थे। 6 लाख लड़के पास हुए थे और 6,99,549 लड़कियां पास हुई थीं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2025 में छात्र के रोल कोड, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, और नाम सहित विस्तृत जानकारी होगी। इसमें प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक, उत्तीर्ण अंक, थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक औऱ विषयवार कुल अंक दर्शाए जाएंगे। इसके अलावा, परिणाम की स्थिति (पास/फेल), डिविजन (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), और कुल प्राप्त अंक (एग्रीगेट मार्क्स) भी उल्लेखित होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined