यंग इंडिया

टीनएज लवः पूरी जिंदगी याद रहने वाला प्यार, जब भी याद आता है होठों पर मुस्कुराहट बिखेर देता है

प्यार अपने आप में एक बेहद खूबसूरत एहसास है। और बात जब टीनएज लव की हो तो यह एहसास दुनिया का सबसे खूबसूरत और ताकतवर एहसास होता है। उम्र के इस पड़ाव पर दिल बस कल्पनाओं की दुनिया में उड़ान भरना चाहता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया सोशल मीडिया वायरल हो रहा मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का एक दृश्य

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फोटो, आंख मारते हुए एक किशोर लड़की की है। यह फोटो उस वीडियो की है जिसमें एक लड़की और उसके स्कूल का एक सहपाठी साथी आंखों ही आंखों से इशारों में बातें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक मलयालम फिल्म के एक गाने का सीन है, जिसमें स्कूल की असेंबली के दौरान लड़का उस लड़की से आंखों के इशारे से कुछ पूछता है, जिसके जवाब में वह लड़की अपनी एक आंख दबा देती है। यह फोटो और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो गया कि पिछले कई दिनों से बस इसी की चर्चा हो रही है। अब तक लाखों लोगों ने इस फोटो और वीडियो को देखा और शेयर किया है।

ऐसा क्या खास है इस वीडियो में! बस एक लड़की और एक लड़के के बीच के प्यार को ही तो दिखाया गया है। ऐसी क्या नायाब बात हो गई, जो लाखों लोग इस वीडियो और फोटो को शेयर करने से अपने आपको ना रोक सके।

Published: 14 Feb 2018, 6:11 PM IST

फोटोः सोशल मीडिया

दरअसल, यह वीडियो हममें से ज्यादातर लोगों को अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत अतीत में ले जाता है। इस वीडियो और इसमें नजर आ रहे लड़के और लड़की के बीच पनप रहे प्यार का एहसास हमें अपनी किशोरावस्था के उन्हीं दिनों की याद दिलाता है। ये वीडियो एक झरोखे की मानिंद है, जिसके जरिये हम सब एक साथ अपनी-अपनी खुशनुमा यादों को फिर से टटोलने लगे। ये खुशनुमा यादें, हमारी जिंदगी के वे सबसे खूबसूरत पल हैं, जिनकी याद आने पर हम बरबस ही अकेले में मुस्कुराने लगते हैं। और वह सबसे खूबसूरत पल होता है टीनएज लव।

प्यार अपने आप में एक बेहद खूबसूरत एहसास है। और बात जब टीनएज लव की हो तो यह एहसास दुनिया का सबसे खूबसूरत और ताकतवर एहसास होता है। उम्र के इस पड़ाव पर दिल बस कल्पनाओं की दुनिया में उड़ान भरना चाहता है। कभी किसी अजनबी को पाने के ख्याल भर से रोमांचित हो उठता है, तो कभी किसी का साथ छूट जाने के एहसास भर से कांप जाता है। एक अजनबी के साथ जीने-मरने के सपने संजोने लगता है, तो कभी अपने उस प्यार के लिए दुनिया भर से बगावत करने को तैयार हो जाता है। इस उम्र में ना तो जमाने की परवाह होती है और ना ही किसी बंदिश का डर। ना समाज की बेड़ियों का खौफ होता है, ना घर-परिवार के संस्कारों का बोझ।

Published: 14 Feb 2018, 6:11 PM IST

फोटोः सोशल मीडिया

टीनएज लव यानी किशोरावस्था में प्यार कोई नई बात नहीं। ऐसा शायद ही कोई हो, जो इस एहसास से ना गुजरा हो। जवानी की दहलीज पर कदम रखने से पहले विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण पैदा होना स्वभाविक सी बात है। यह आकर्षण किसी के प्रति भी हो सकता है। अपना सहपाठी या टीचर या फिर पड़ोस या मुहल्ले का कोई, अनजाने-अनचाहे ही बेहद अच्छा और अपना सा लगने लग जाता है। इस, प्यार में शोखियां होती हैं, नादानी होती है, बेचैनी होती है, बेकरारी होती और सबसे ज्यादा हर खुशी से भी कहीं ज्यादा किसी के साथ होने का अहसास होता है।

Published: 14 Feb 2018, 6:11 PM IST

फोटोः सोशल मीडिया

लेकिन किशोरों की कल्पनाओं का आकाश किसी सीमा में नहीं बंधा होता है। ऐसे में किशोर अपने अपरिपक्व ख्वाबों-ख्यालों को बगैर किसी की परवाह किए अपने हिसाब से नया रंग-रूप देने लग जाते हैं, जिससे अक्सर समाज और परिवार विरोध में आ खड़ा होता है। फिर इस खूबसूरत एहसास का सबसे खराब और गहरा अनुभव होता है। किसी एक के एहसासों, ख्वाबों और ख्यालों में रहने की वजह से उसे पूरे घर, परिवार और समाज से टक्कर लेना पड़ता है। और यह वो वक्त होता है, जब उस शख्स को अचानक से बेपनाह आसमान की उड़ान से एक झटके में नीचे जमीन पर लाकर पटक दिया जाता है। इसका उसके ऊपर बहुत ही गहरा और कई बार नकारात्मक असर भी पड़ता है। ऐसे में ये बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण होता है, जहां से उस किशोर और किशोरी की फिर से एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है। जिसमें पिछले अनुभवों का काफी गहरा प्रभाव तो होता है, लेकिन वह अनुभव बनकर उस शख्स को और परिपक्व कर देता है।

एक शोध में अनुमान लगाया गया है कि नब्बे फीसदी से ज्यादा टीनएज लव सफल नहीं हो पाते हैं। ये भी सच्चाई है कि टीनएज लव भले सफल ना हों, लेकिन वह पूरी जिंदगी उस शख्स के साथ खूशनूमा एहसास के रूप में साथ रहता है, जिसे अक्सर याद करने पर वह शख्स अकेले में बरबस ही मुस्कुरा उठता है।

Published: 14 Feb 2018, 6:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Feb 2018, 6:11 PM IST