सादे कपड़े में दो लोगों ने बठिंडा सैन्य स्टेशन में की फायरिंग, मौके से इंसास राइफल के 19 खोखे बरामद- पुलिस

बठिंडा सैन्य छावनी,में देश का सबसे बड़ा गोला-बारूद डिपो है। यह छावनी इसलिए भी रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील है कि यह एशिया की सबसे बड़ी सैन्य छावनी है और पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर पंजाब के बठिंडा स्थित एशिया के सबसे बड़े सैन्य स्टेशन के बैरक में बुधवार तड़के सुबह करीब 4.35 बजे हुई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। बठिंडा एसपी अजय गांधी ने बताया कि सादे कपड़ों में आए दो अज्ञात लोगों ने सेना बैरक में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे चार जवानों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मौके से इंसास राइफल के 19 खाली शेल बरामद किए गए हैं।

सैन्यकर्मियों पर आज तड़के हुई फायरिंग की घटना की जांच कर रही पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे पर एसपी (जांच) अजय गांधी ने कहा कि पुलिस और भारतीय सेना संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रही है और जांच अभी भी जारी है। उन्होंने अपराध में हथियारों के इस्तेमाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी भी जांच के दायरे में है।

हालांकि, एसपी गांधी ने कहा कि घटनास्थल से एक इंसास राइफल के 19 खाली खोल बरामद किए गए हैं, जब हमलावरों ने सैन्य बैरक के अंदर गोलियां चलाईं तो सभी सो रहे थे। उन्होंने इन खबरों पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि आज की घटना में दो दिन पहले गायब हुई एक इंसास राइफल और गोला बारूद का इस्तेमाल किया गया है।


इससे पहले सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय ने एक बयान में कहा था कि यह पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बठिंडा में एक तोपखाना इकाई के सेना के चार जवानों ने घटना के दौरान गोली लगने से दम तोड़ दिया। बयान में कहा गया कि, किसी और सैन्य कर्मियों के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। क्षेत्र को सील किया गया है और तथ्यों को स्थापित करने के लिए पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त जांच चल रही है।

इसमें यह भी कहा गया कि इंसास राइफल के संभावित इस्तेमाल और दो दिन पहले लापता हुए 28 राउंड गोला बारूद सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं बठिंडा एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था और ऐसा लगता है कि सैन्य स्टेशन में कोई आंतरिक घटनाक्रम हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के बीच बड़ा खुलासा, दो दिन पहले चोरी हुई थी राइफल, गोलीबारी से है इसका कनेक्शन?


बता दें कि बठिंडा सैन्य छावनी, जिसमें देश का सबसे बड़ा गोला-बारूद डिपो है, चंडीगढ़-फाजिल्का खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के पास स्थित है। यह रास्ता आगे राजस्थान की ओर जाता है। यह छावनी इसलिए भी रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील है कि यह एशिया की सबसे बड़ी सैन्य छावनी है और पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

इसे भी पढ़ेंः बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना पर सेना का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia