पंजाब के होशियारपुर में क्रैश हुआ वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29, बाल-बाल बची पायलट की जान

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग -29 पंजाब में होशियारपुर जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना ने बताया कि घटना में पायलट खुद को सुरक्षित रूप बाहर निकलने में कामयाब रहा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है। नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है। जानकारी के मुताबिक पायलट ने समय रहते खुद को बचा लिया है। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- पंजाब: खेत में ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को पंजाब में वायुसेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते उसे खेत में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी थी। पंजाब के होशियारपुर जिले में वायुसेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा था। वायु सेना के अनुसार इस अपाचे हेलिकॉप्टर ने पठानकोट से उडान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण उसे आपात स्थिति गांव के खेतों में उतरना पड़ा।


हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित थे और हेलिकॉप्टर में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई।अपाचे की गिनती दुनिया के सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में की जाती है और यह अंधेरे में भी दुश्मन पर वार करने में सक्षम है। मिसाइलों से लैस यह हेलिकॉप्टर एक साथ 100 से भी अधिक लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है। यह करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, 14 की मौत, 5 घायल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */