कोरोना लॉकडाउन: यात्री ट्रेनों के बाद अब दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारी? DMRC ने दिए संकेत

दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा है कि मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखे गए हैं। ये स्टाफ यात्रियों के मूवमेंट एरिया को साफ करेंगे। वहीं ये भी संकेत दिए गए हैं कि यात्रियों के सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेट्रो पूरी तरह से तैयार है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देशभर के 15 शहरों के लिए आज से ट्रेन सेवाएं शुरू हो रही है। राजधानी दिल्ली से 15 शहरों के लिए अप एंड डाउन ट्रेनें आज से चलेंगी। ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई से ही शुरू हो गया था। ट्रेनों के परिचालन के बाद अब दिल्ली मेट्रो भी अपनी सेवाएं शुरू करना चाहती है। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जल्द शुरू करने के संकेत दिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें- खत्म होगा लॉकडाउन 4 का सस्पेंस? पीएम मोदी आज रात 8 बजे फिर करेंगे देश को संबोधित

दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा है कि मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखे गए हैं। ये स्टाफ यात्रियों के मूवमेंट एरिया को साफ करेंगे। वहीं ये भी संकेत दिए गए हैं कि यात्रियों के सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेट्रो पूरी तरह से तैयार है। मेट्रो स्टेशनों पर लगे मशीन जैसे कि एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स इत्यादि की सफाई के लिए खास स्टाफ तैयार किए गए हैं।


आपको बता दें ति जनता कर्फ्यू की घोषणा के बाद से ही 22 मार्च से दिल्ली मेट्रो सेवाएं बंद हैं। इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा के चलते दिल्ली समेत पूरे देशभर में मेट्रो को बंद कर दिया गया। मेट्रो रेल को इस बंद की वजह से भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। ऐसे में DMRC ने मेट्रो की सेवाएं भी खोलने पर विचार किया जा रहा है। डीएमआरसी 18 मई से मेट्रो ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर रहा है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। डीएमआरसी को केंद्र की ओर से हरी झंडी का इंतजार है।

उधर, पीएम मोदी आज एक बार फिर रात आठ बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। बता दें 17 मई को तीसरा लॉकडाउन खत्म होने वाला, ऐसे में ये माना रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन पर सरकार की आगे की रणनीति पर कुछ ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि सोमवार को ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार बैठक की थी और लॉकडाउन पर चर्चा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से 15 मई तक लॉकडाउन पर अंतिम सुझाव देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें- चीन ने फिर की हिमाकत, पहले सैनिकों से झड़प, अब LAC पर दिखे चीनी हेलीकॉप्टर, भारतीय लड़ाकू विमानों ने संभाला मोर्चा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */